
Ariyari:-शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के कसार सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलोटिया गांव में विवाहिता को उसके पति ने बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.रविवार की देर रात्रि हुई इस घटना में दर्द से रात भर महिला कराहती रही.वही सोमवार की सुबह सूचना पाकर पहुंचे उसके भाई ने उसे शेखपुरा सदर

अस्पताल में भर्ती कराया. महिला उसी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार की पत्नी सीमा देवी बताई गई है. घटना को लेकर महिला के भाई सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि पति पत्नी के बीच हुए नोक झोंक के बाद रविवार की देर रात पति ने महिला को पहले तो बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद उसके शरीर में गर्म सलाखों से भी दाग दिया.घटना के बाद महिला को उसके भाई के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. हालांकि स्थिति गंभीर रहने के कारण परिजनों ने सदर अस्पताल से महिला को गोद में उठाकर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना को लेकर कसार सहायक थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल इस घटना की कोई सूचना नहीं है. लिखित आवेदन देने के बाद मामले की छानबीन करते हुए करवाई की जाएगी.


