राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बरबीघा में हुआ स्वागत..मंत्री आलोक मेहता को जमकर रगड़ा.कहा उनके बाप दादा तो…

Please Share On

Barbigha:-एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरबीघा पहुंचे राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.श्री बाबू चौक पर पहुंचते ही पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया.कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व आशुतोष कुमार ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के पैतृक गांव पहुंचकर उनके प्रतिमा पर

माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.वही मीडिया से मुखातिब होते हुए आरजेडी कोटे से बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला. इशारों इशारों में फॉरवर्ड को अंग्रेजों का दलाल बताने वाले आलोक मेहता के बयान पर आशुतोष कुमार ने कहा कि जिस समय उनके बाप दादा सो रहे थे,उस समय हमारे बाप दादा अंग्रेजों से लोहा ले रहे थे.अंग्रेजो के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई की पहली बिगुल फूंकने बाले मंगल पांडे को लोग आज भी याद करते हैं.उन्होंने कहा कि आलोक मेहता का यह बयान ना ना तो राज्य हित मे और न ही देश हित में सही है.कुछ लोग सिर्फ लाइमलाइट में बने रहने के लिए इस तरह का अनर्गल बयान देते हैं.देश सभी लोगों के सहयोग से ना की जाति विशेष से चलता है. उन्होंने कहा कि आज जिस महान आत्मा डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि है, उन्होंने भी गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.ये दर्शाता है कि देश हित में जातिगत राजनीति का कोई जगह नहीं है. बिहार सरकार के कुछ मंत्री अनाप-शनाप बयान देकर लोगों को बिहार की मूल समस्याओं से ध्यान हटाना चाहते हैं. बिहार में आज भी बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ कल कारखानों की कमी प्रमुख मुद्दे हैं. लेकिन बिहार सरकार के मंत्री इन सभी मुद्दों पर कभी बयान नहीं देते हैं.भोली भाली जनता को जाति-जाति की लड़ाई लड़ वाकर अपनी रोटी सेक रहे हैं.उन्होंने बिहार वासियों से ऐसे मानसिकता वाले लोगों को सबक सिखाते हुए एक नए बिहार के विकास में अपना योगदान देने की अपील किया. आशुतोष कुमार ने डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर ऐसे विभूतियों को इस रत्न से सम्मानित करना चाहिए.लेकिन केंद्र सरकार भी आजकल जाति देखकर रत्न बांट रही जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.मौके पर गोपाल जी,मनोज सिंह,टनटन सिंह,अंशु राज,सदानंद सिंह,चतुरानंद सिंह,राकेश पासवान,सुरेंद्र महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.



Please Share On