Sheikhpura: मंगलवार को बरबीघा थाना के द्वारा दोपहर में अचानक थाना चौक पर वाहन जांच अभियान चलाने से हड़कंप मच गया. वाहन जांच के दौरान खास कर दो पहिया वाहन चालकों पर विशेष नजर रखी गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि जांच के दौरान कुल तेतीस वाहन से ₹17000 का जुर्माना भी वसूला दिया.
जांच के दौरान बाइक चालकों से हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी आदि के कागजातों की जांच पड़ताल की गई. जिन दो पहिया वाहन चालकों के पास सभी कुछ पाए गए उन्हें बिना किसी जुर्माने के छोड़ा गया. वैसे वाहन चालक जो हेलमेट नहीं पहने हुए था या फिर जिनके पास पर्याप्त कागजात नहीं थे, उन्हें जुर्माना भरना पड़ा. अचानक चले इस वाहन जांच अभियान से कुछ देर के लिए थोड़ा चौक पर अफरा-तफरी की माहौल बनी रही.
जुर्माने से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करते हुए पाए गए. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया था. यातायात नियमों का वाहन चालक कड़ाई से सड़कों पर पालन करें इसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान भी चलाया जाएगा.