बरबीघा में पिस्टल के दम पर व्यापारी से नगदी-मोबाइल लूटा, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा दिन के उजाले में ही पिस्टल का भय दिखाकर एक व्यापारी से नगदी व मोबाइल लूटने का मामला प्रकाश में आया है. लूटपाट की इस घटना को अंजाम मंगलवार की दोपहर बरबीघा शेखपुरा मार्ग पर स्थित जगदंबा होटल के समीप दिया गया.

मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पीड़ित युवक की पहचान नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी स्वर्गीय चुन्नू सिंह के पुत्र नंदन कुमार के रूप में किया गया है. युवक ने बताया कि वह क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर लगने वाले पशु हाट में घूम-घूम कर अपना दुकान लगाता है.



मंगलवार को बिहटा गांव में लगने वाले पशु हाट में वह अपना दुकान लगाने के लिए जा रहा था. जाने के क्रम में ही जगदंबा होटल के समीप R-15 बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर उसकी बाइक रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पिस्टल के दम पर अपराधियों ने युवक से 35 हज़ार नगद, गले में पहना हुआ सोने का लॉकेट सहित एंड्राइड मोबाइल छीन लिया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On