बरबीघा:-शेखपुरा के समाहरणालय ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय ‘दक्ष’ खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया.यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 एवम 29 जनवरी को आयोजित हुई थी.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि इस
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने अंडर-14 एवम अंडर-17 वर्ग में एथेलेटिक्स में सर्वाधिक सात गोल्ड सहित कुल 15 पदक हासिल किए थे.साथ ही विद्यालय के बच्चों की अगुवाई वाली कबड्डी और हैंडबॉल की बरबीघा प्रखंड की टीम भी अंडर-14 वर्ग में विजेता रही.एथेलेटिक्स में छोटू कुमार एवम नीरज कुमार ने दो-दो , राजू कुमार, रजनीश कुमार, प्रियांशु शेखर ने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि पीयूष भूषण, छोटू कुमार, प्रियांशु शेखर, समरजीत ने रजत एवम राजू कुमार, प्रियांशु, धर्मराज एवम अंकित ने कांस्य पदक हासिल किया.स्वर्ण पदक विजेता छात्र प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.प्राचार्य द्वारा छात्रों की शानदार सफलता पर विद्यालय के खेल इन-चार्ज पवन कुमार एवम विकास कुमार सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी एवम चयनित छात्रों को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं.