
शेखपुरा. बच्चे के पीटने का विरोध करना एक मां-बाप को महंगा पड़ गया. पड़ोसियों ने मां-बाप को लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शेखपुरा सदर प्रखंड अंतर्गत कारे गांव में घटित हुई, जहां के स्थानीय निवासी 40 वर्षीय कारु लाल और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी मारपीट में घायल हो गई. घटना के बाद 12 को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनकी 5 वर्षीय बच्ची शिल्पी कुमारी घर के पास खेल रही थी. खेलते खेलते पड़ोस के घर चली गई. किसी बात को लेकर पड़ोसी उग्र हो गए और उनके पुत्री को तमाचा जड़ दिया. जिसके कारण उक्त छोटी बच्ची चक्कर खाकर गिर गई.
घटना के बाद जब माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे और इसका विरोध किया तो उनके पड़ोसियों ने उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित ने पड़ोसी किशोरी लाल, विजय लाल और आरती देवी के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पीड़िता ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है


