![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2025/02/st-marry-ad.jpeg)
बरबीघा:-सदर प्रखंड के मेहुस हाई स्कूल के प्रांगण में चल रहे 22वी मां माहेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार की देर संध्या समापन हो गया. इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अशोक चौधरी (भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार) सुमित कुमार सिंह (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार) बिहार विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह तथा शेखपुरा जिला के डीएसपी कल्याण आनंद शमिल हुए. यह टूर्नामेंट साई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन ऑनामा के अध्यक्ष अंजेश कुमार के सौजन्य से कराया गया था. समापन समारोह में पधारे आगत अतिथियों का स्वागत फुलमाला अंगवस्त्र एवं बुके द्वारा किया गया.स्वागत भाषण में अशोक चौधरी से मेहुस में स्टेडियम का निर्माण एवं एक विवाह भवन की भी मांग की गई.इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने भाग लिया था. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चार टीमें लखीसराय, बभनबीघा, बेगूसराय तथा अकबरपुर पहुंची थी.यह टूर्नामेंट नाक आउट आधार पर खेला गया.पहला सेमीफाइनल लखीसराय तथा
बभनबीघा के बीच खेला गया जिसमें लखीसराय की टीमें विजेता रही. वही दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम बेगूसराय रही. फाइनल मैच 2 फरवरी को बेगूसराय तथा लखीसराय के बीच हुआ. जिसमें लखीसराय की टीम विजेता रही. टॉस जीतकर बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी की तथा गगन सिंह के 47 रनों तथा विवेक गब्बर के 35 रनों की मदद से 17.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. लखीसराय की तरफ से कृष्णा ने 3 रन और सरताज अली ने दो विकेट लिए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया.विजेता टीम तथा
उपविजेता टीम को मंत्री गण द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही समारोह की अध्यक्षता कर रहे अंजेश कुमार ने सभी को बधाई दिया.धन्यवाद ज्ञापन चितरंजन कुमार पूर्व मुखिया मेहुस पंचायत एवं शिक्षक निरंजन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-15-at-10.10.23.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-21.18.54.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-04-at-14.00.33.jpeg)