प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में जिले भर के स्कूल ने दिखाई एकजुटता..डायरी का भी हुआ विमोचन

Please Share On

बरबीघा:-प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का मासिक बैठक का आयोजन जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्रांगण में संपन्न हो गया.आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार की अगुवाई में हुए इस आयोजन में जिले भर के कई प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व निदेशक ने भाग लिया.इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के नाम

से छपी डायरी का भी विमोचन किया गया.डायरी विमोचन के उपरांत संघ के सतत रूप से कार्य करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष तथा संत मैरीज स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा हमारा उद्देश्य जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है.शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कैसे किया जाए इसको लेकर प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार को संघ का बैठक किया जाता है. बैठक में संघ के सदस्यों को होने वाले समस्याओं के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा होती है. वही वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा



बैठक में शामिल विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य व निदेशक

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने कहा कि कोरोना काल के समय कई सारे शिक्षण संस्थानों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा था.लेकिन संघ के सदस्यों ने आपस में बैठक करके उस बुरे दौर से ऐसे शिक्षण संस्थानों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा लॉकडाउन के दरमियान बच्चों को घर बैठे बेहतर शिक्षा देने के लिए भी संघ द्वारा सार्थक प्रयास किया गया. सीमित संसाधनों में भी प्रत्येक विद्यालय ने अपने छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए बेहतर कार्य किया जो काफी प्रशंसनीय है.संघ का उद्देश्य जिलेभर के विद्यालय के प्राचार्य व निदेशक को होने वाली परेशानियों में हमेशा खड़ा रहना है.इसके अलावा संघ हमेशा जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर लगातार प्रयास करता रहा है.आने वाले समय में संघ के सार्थक प्रयास से जिला में शिक्षा का स्तर और ऊंचा होगा

और यह राज्य स्तर पर एक नया आयाम स्थापित करेगा.आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार ने बैठक में शामिल होने के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए इसी तरह संघ की एकता बनाए रखने का आवाहन किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष तथा नन्हे कदम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर निक्सन झा, आवासीय ज्ञान कुंज अकैडमी के प्राचार्य सह कोषाध्यक्ष शंकर दयाल, जीआईपी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह ज्वाइंट सेक्रेट्री

संजय कुमार, एक्सीलेंस कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य ई० पिंकेश आनंद,ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नमित कुमार, पटेल अकैडमी के प्राचार्य शशि प्रसाद, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार,सहित काफी संख्या में स्थानीय स्कूल के प्राचार्य व डायरेक्टर उपस्थित थे

Please Share On