विधायक जी ने कार्यकर्ता के प्रति दिखाया बड़ा दिल जन्मदिन और शादी की सालगिरह की बधाई देने सीधे पहुंच गए घर

Please Share On

संवाददाता बरबीघा:-बरबीघा विधानसभा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार रविवार की संध्या एक कार्यकर्ता के घर उन्हें जन्मदिन और शादी की सालगिरह की बधाई देने पहुंचे.जन्मदिन के मौके पर घर में विधायक को देखकर कार्यकर्ता भी काफी खुश हुए.दरअसल बरबीघा नगर क्षेत्र के गोलापर मोहल्ला निवासी और सफल व्यवसाई राजेश रंजन गुप्ता की रविवार को शादी की 25वीं सालगिरह

थी.यही नहीं राजेश गुप्ता के भाई राजीव कुमार उर्फ रजनु जी का जन्मदिन भी था.इस अवसर पर एक छोटे से पार्टी का आयोजन भी किया गया जिसमें विधायक जी को निमंत्रण दिया गया था.विधायक जी ने अपने कार्यकर्ता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपना कीमती समय निकालकर व्यस्ततम शेड्यूल होने के बावजूद शादी की सालगिरह के साथ-साथ जन्मदिन का बधाई संदेश देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजेश गुप्ता के घर पहुंच गए. राजेश गुप्ता और उनकी पत्नी को बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि भगवान दोनों की जोड़ी हमेशा



कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ अन्य लोग

सलामत रखे.वही राजीव कुमार को भी गले लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. विधायक जी के इस प्यार से दोनों भाई काफी खुश दिखे.दोनों भाइयों ने कहा कि विधायक जी की यही खूबी उन्हें अन्य लोगों से खास बनाती है.विधायक ने कहा कि क्षेत्र का एक-एक जनता और कार्यकर्ता उनके दिल में बसता है.जनता और कार्यकर्ताओं से मिलने वाले इस प्यार को कुछ लोग नफरत फैलाकर मिटाना चाहते हैं जो कभी सफल नहीं होगा.हमारे लिए छोटे और बड़े सभी कार्यकर्ता हमारे परिवार के ही समान है.कार्यकर्ताओं और जनता का प्यार ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. इस दौरान राजेश रंजन गुप्ता की

बहन तथा वर्तमान में नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी देवी द्वारा विधायक जी का गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर स्वागत भी किया गया. इस दौरान दोनों व्यवसायी बंधु तथा पूरे परिवार द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को शॉल और बुके देकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में उनके साथ उसे शेखपूरा पूर्वी जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार, जदयू युवा नेता शंकु कुमार सिंह, युवा नेता कुणाल किशोर, तेउस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल सिंह, रोहित कुमार संतोष कुमार, राजकमल,रोशन कुमार, रामकरण कुमार, मोती कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे.

Please Share On