(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के नीमी गांव में रविवार के दिन शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शेखपुरा ज़िलाधिकारी सावन और एसपी कार्तिकेय शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर शुभारम्भ किया. इस मौके ज़िलाधिकारी सावन कुमार ने कहा की आज के
समय में फूटबॉल मैच को प्राथमिकिता देने वाले नीमी गाँव वासियों को वंदन है.विदित हो कि इस गांव में सर्व प्रथम एलआर फुटबॉल कप जो सन 1967 में कराया गया था वर्तमान में शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट में तब्दील कर वर्षों से संचालन कराया जा रहा है.ज़िलाधिकारी ने कहा की लुप्त होते जा रहे फुटबॉल मैच को आज के समय में आगे लाने में जुड़े लोग धन्यवाद के पात्र है.वही पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में आज क्रिकेट लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है.
क्रिकेट के इस लोकप्रिय दौर में भी फुटबॉल टूर्नामेंट कराना अपने आप में बड़ी बात है.क्षेत्र के लोगों में फुटबॉल की दीवानगी यह बतलाती है कि लोग आज भी इस खेल के प्रति काफी समर्पित हैं.अगर फुटबॉल को भी क्रिकेट की तरह ही बढ़ावा दिया जाए तो निश्चित तौर पर एक से एक खिलाड़ी इस खेल से निकालकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए खेल को एक नया आयाम दे सकते हैं. टूर्नामेंट के पहले दिन ही हजारों की संख्या में मैदान में मौजूद दर्शक इस बात का प्रमाण है कि आज भी
यह खेल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.बताते चले कि यहां कई वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कराया जा रहा है. इस ग्राउंड में नाइजीरिया वेस्ट बंगाल सहित कई अन्य जगहों से फुटबॉल खिलाडी को बुलाया जाता है. रविवार के दिन शाहपुर बनाम गिद्धौर के बीच फुटबॉल मैच खेला गया था. जिसमें गिद्धौर की टीम ने जीत हासिल किया. इस मौके पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला सिंह जदयू के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज कुमार पूर्व पंचायत समिति गौरव शर्मा एवं शंभू यादव के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे.