ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर किया घर से बाहर..स्टेशन पर बेहोश होती महिला को लोगों ने पहुंचाया घर

Please Share On

बरबीघा:-दहेज लोगों द्वारा एक विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर करने का मामला प्रकाश में आया है.ससुराल वालों ने महिला को इतना पीटा कि वह वारसलीगंज रेलवे स्टेशन पर लगातार बेहोश हुए जा रही थी. महिला की पहचान बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव निवासी पप्पू पंडित की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की

गई.उसका ससुराल नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया गांव बताया गया है.महिला चिरैया गांव निवासी अजय पांडे की पुत्री अरुण कुमार की पत्नी बताई गई है.मामले का खुलासा उस समय हुआ जब वारसलीगंज रेलवे स्टेशन पर बेहोश होती महिला को देखकर शेखपुरा जिला का एक मीडिया कर्मी सोनू कुमार महिला का हाल-चाल जानने पहुंचा.पूरी बात की जानकारी होने के बाद मानवता का परिचय देते हुए सोनू कुमार के द्वारा ही महिला को खाना खिलाते हुए ट्रेन से लाकर शेखपुरा जीआरपी के हवाले कर दिया गया.शेखपूरा जीआरपी के पास कुछ घंटे तक रहने के बाद महिला थोड़ी बहुत होश में आई. इसके बाद जीआरपी वालों ने महिला के घर वालों का पता लगाकर उसके पास संदेश



भिजवाया.पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद महिला को एक निजी ई-रिक्शा वाहन से पत्रकार और जीआरपी वालों के द्वारा ही तेउस गांव भेज दिया गया.

Please Share On