![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2025/02/st-marry-ad.jpeg)
बरबीघा:-प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सोमवार से तीन दिवसीय राज योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर मोहल्ले में स्थित मां महारानी उत्सव हॉल में होगा. इसको लेकर रविवार को बरबीघा स्थित शाखा कार्यालय से लोगों को जागरूक करने हेतु भव्य झांकी भी निकाला गया.झांकी को हरी झंडी
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-15-at-10.10.23.jpeg)
दिखाकर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह द्वारा रवाना किया गया. कार्यालय से झांकी निकालकर पूरे शहर भर में भ्रमण कराया गया.जानकारी देते हुए प्रजापति बहन ब्रह्माकुमारी अनुपमा दीदी ने बताया कि तीन दिवसीय राजयोग शिविर के दौरान लोगों को आत्मा क्या है? तीन लोक क्या है? परमात्मा का दिव्य अवतरण, शिव और शंकर में अंतर, मनुष्य के 84 जन्मों की कहानी,कलियुग अभी बच्चा नहीं बल्कि बूढा है, तथा राज योग से पावन दुनिया की स्थापना आदि विषयों पर लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर परमात्मा शिव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करते हुए महाशिवरात्रि की आध्यात्मिक रहस्य को बताया जाएगा.
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-21.18.54.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-04-at-14.00.33.jpeg)
उन्होंने बताया कि शिवरात्रि फाल्गुन मास में अमावस्या से एक दिन पहले मनाई जाती है.शिव का अवतरण इस लोक में कलयुग के पूर्णांत से कुछ भी वर्ष पहले हुआ था, जब सारी सृष्टि अज्ञान और अंधकार में थी. इसलिए शिव का संबंध रात्रि से जोड़ा जाता है. शिव की रात्रि में पूजा को अधिक महत्व दिया जाता है.
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2023/04/sri-balaji-2-1024x627.png)