![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2025/02/st-marry-ad.jpeg)
Barbigha:-बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के थाना चौक के समीप स्थित डॉ अरविंद बाबू के बगल में संचालित फोटो फैक्ट्री दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया गया.इससे पहले दुकान के संचालक अंकित कुमार के द्वारा विधायक जी के साथ साथ उनके साथ आए अन्य लोगों का भव्य स्वागत
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-15-at-10.10.23.jpeg)
किया गया.इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि समाज में युवा अब सरकारी नौकरी की बजाए प्राइवेट सेक्टर में भी विभिन्न व्यवसाय के माध्यम से खुद को आर्थिक समृद्ध बना रहे जो बेहद खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी युवा उद्यमी योजना के माध्यम से अब तक सैकड़ों युवाओं को विभिन्न व्यवसाय के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर चुके हैं.वर्तमान समय में बेरोजगार युवाओं को सरकार को कोसने की बजाय अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने अंकित कुमार को बधाई देते हुए कहा कि डिजिटलीकरण के इस दुनिया के हिसाब से उनका यह पेशा बहुत ही सार्थक साबित होगा. वही अंकित कुमार ने बताया कि फोटो फैक्ट्री में शादी विवाह, बर्थडे, सालगिरह,मुंडन,गृह प्रवेश तथा अन्य शुभ कार्यों पर वीडियोग्राफी और स्पेशल फोटो शूट के लिए संपर्क किया जा सकता है. यहां 4K
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-23-at-21.18.54.jpeg)
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-04-at-14.00.33.jpeg)
वीडियो ग्राफी के साथ-साथ ड्रोन कैमरा और करिज्मा एल्बम की सुविधा भी उपलब्ध है. यही नहीं शादी विवाह के मौसम में लोग गाड़ी भाड़े के लिए भी यह संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए लोग दिए गए नंबर 8271072270 पर संपर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर शेखपुरा जिला पूर्वी जिला परिषद सदस्य रघुनंदन जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, राष्ट्रीय जन जन पार्टी के
![](https://sheikhpuralive.com/wp-content/uploads/2023/04/sri-balaji-2-1024x627.png)
जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार समाजसेवी कुणाल कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे