(शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट)मंगलवार की सुबह सुबह खेत पटाने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किसान बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में किसान को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल किसान की पहचान जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसोढा गांव
निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र अभय कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घायल गेहूं पटवन करने के लिए सुबह खेतों की तरफ गए हुए थे. खेत में विद्युत प्रवाहित बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था जिसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गए. गली में सही कि स्थानीय लोगों की नजर उन के ऊपर पड़ गई और उन्हें किसी तरह वहां से निकाल के इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है. वही परिजन इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. परिजनों ने कहा कि अगर बिजली विभाग समय-समय पर जर्जर बिजली के तारों को बदलता रहे तो इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी. बताते चलें कि इससे पहले भी जिले में कई बार क्षेत्रों में पटवन के दौरान किसान करंट की चपेट में आने से अपनी जान गवा चुके हैं