Barbigha:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज संध्या में समाधान यात्रा के तहत शेखपुरा जिले के महसार गांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को देखते हुए एक बार फिर से बरबीघा को अनुमंडल बनाने के लिए भाजपा नेता वरुण कुमार सिंह ने मांग उठा दी है. भाजपा नेता ने बताया कि बरबीघा को अनुमंडल बनाने के लिए
मुख्यमंत्री सहित अन्य बड़े नेता कई बार घोषणा कर चुके हैं. लेकिन बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के इस जन्म भूमि के लोग खुद को आज तक ठगा महसूस कर रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि समाधान यात्रा के दिन ही बरबीघा को अनुमंडल बनाने की घोषणा करते हुए इस पर पहल शुरू करवा देनी चाहिए. इससे जहां बरबीघा का चहुंमुखी विकास होगा वहीं बिहार के प्रथम
मुख्यमंत्री के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बरबीघा को अनुमंडल बनाने की बात 1960 के दशक से ही होती आ रही है.लेकिन आज तक अनुमंडल नहीं बनाना यह दर्शाता है कि बिहार सरकार बरबीघा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जबकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी के उम्मीदवार यहां से कई बार विधायक बन चुके हैं. ऐसे में बरबीघा वासियों की भावनाओं का
ख्याल रखते हुए बरबीघा में अस्थावां,सरमेरा इत्यादि क्षेत्रो को मिलाते हुए अनुमंडल बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि बरबीघा भी विकास की राह पर अग्रसर हो सके.