28 फरवरी तक यह काम नहीं करवाने वाले पेंशन धारियों का पेंशन हो जाएगा पूरी तरह से बंद

Please Share On

बरबीघा:-सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजनो का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य शुरू हो गया है. प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर काफी संख्या में लोग जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करा रहे हैं.जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर

जीवित प्रमाणीकरण नहीं कराने पर सरकार की तरफ से मिलने वाली पेंशन पूर्णता बंद हो जाएगी. जीवन प्रमाणीकरण की आखिरी तारीख 28 फरवरी निर्धारित किया गया है.इस अवधि के दौरान लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बायोमेट्रिक तरीके से सत्यापन करा सकते है.उन्होंने बताया कि खासकर वैसे पेंशनधारी जो पिछले तीन वर्षों से जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं करा पाए है, उनका 28 फरवरी के बाद पेंशन मिलना बंद हो



जाएगा.बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अभी भी कई ऐसे पेंशन धारी हैं, जो अब तक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं करा पाए हैं. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को निर्बाध पेंशन भुगतान जारी रहे इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण हो. यह प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जाती है.प्रखंड कार्यालय

में निशुल्क व कॉमन सर्विस सेंटर पर निर्धारित शुल्क अदा कर जीवन प्रमाणीकरण कराया जा सकता है.बताते चलें कि सामाजिक सुरक्षा के तहत लोगों को वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन आदि दिया जाता है.

Please Share On