तीन फीट जमीन के लिए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की संभावना, अब तक सरकारी स्तर पर चार बार हो चुकी जमीन की नापी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार झंडा चौक पर महज तीन फीट जमीन के लिए दो पक्षों के बीच पिछले कई महीनों से जमकर लड़ाई हो रही है. बुधवार को भी अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी केके यादव के दिशा निर्देश पर जमीन की चौथी बार सरकारी स्तर पर नापी की गई है. जमीन का विवाद सदानंद सेठ और दिनेश प्रसाद सेठ के बीच चल रहा है.

दरअसल जमीन मालिक यदुनंदन राम के का 12 फीट चौड़ा दुकान मुख्य सड़क पर स्थित है. दुकान के पश्चिम हिस्से का तीन फीट जमीन सदानंद सेठ के द्वारा लिखाया गया है. उसके ठीक बगल में तीन फीट दिनेश सेठ, जबकि उसके बगल में तीन फीट मनोज कुमार के नाम से जमीन रजिस्ट्री है. बाकी पूरब दिशा की ओर बचे तीन फीट जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्ष लगातार आमने-सामने हैं. मामले में एक पक्ष से सदानंद सेठ का कहना है कि उसने कुल 6 फीट जमीन रजिस्ट्री करवाई है. वहीं दूसरे पक्ष से दिनेश प्रसाद सेठ का कहना है कि 6 फीट में से 3 फीट जमीन मालिक से नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति से लिखा लिया गया है. शेष तीन फीट जमीन बचा हुआ पूरब दिशा की ओर था जबकि रजिस्ट्री पश्चिम दिशा की ओर कराई गई है. यही नहीं सदानंद सेठ के द्वारा पूर्व में दुकान में ताला मार दिया गया था और वहां पर ईंट पत्थर रख दिए गए थे. हालांकि बाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव ने दिनेश प्रसाद सेठ के हक में फैसला देते हुए तत्काल दुकान खुलवाया था. लेकिन एक बार फिर से सन आनंद सेठ के द्वारा मामले को लोक शिकायत निवारण में ले जाया गया है. इधर दिनेश प्रसाद सेठ ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों के दम पर सदानंद सेठ दुकान पर कब्जा करना चाह रहे हैं.

इस मामले में जिलाधिकारी महोदय से तत्काल हस्तक्षेप करके उचित निर्णय करने का आग्रह किया है. वही इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट लोक शिकायत निवारण अधिकारी को भेजा जाएगा. 10 फरवरी को होने वाली सुनवाई में अगर वहां भी जमीन का मामला नहीं सुलझता तो दोनों को न्यायालय भेजा जाएगा.

Please Share On