नगर परिषद बरबीघा में लूट की मिली खुली छूट..जवाबदेह नहीं सुनते फरियाद..प्रताड़ित हो रहे छोटे वाहन चालक

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा बाजार में ठेकेदारों की मनमानी इन दिनों चरम सीमा पर पहुंच गई है. ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजा वाहन चालकों के साथ-साथ आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है.शनिवार को भी मनमाने ढंग से अवैध वसूली का विरोध करने पर एक ई-रिक्शा कचालक के साथ मारपीट की घटना की गई. पीड़ित की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी मंटू

कुमार के रूप में किया गया है.फरियाद लेकर बरबीघा थाना पहुंचा मंटू कुमार ने बताया कि बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास सवारी बैठाने पर प्रत्येक दिन ₹25 का ठेकेदारी लिया जाता है. जबकि थाना चौक के पास जाने पर वही ठेकेदारी ₹50 प्रतिदिन कर दिया जाता है.



जबकि नगर परिषद द्वारा निर्धारित किया गया शुल्क ₹25 प्रति दिन है.इस मनमानी का विरोध करने पर टैक्सी और मैक्सी स्टैंड के ठेकेदार राजीव कुमार के स्टाफ के द्वारा

मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है.पीड़ित ने बताया कि शनिवार को भी वह तीन सवारी लेकर थाना चौक से होते हुए गुजर रहा था. इसी में ठेकेदार का एक स्टाफ आया और थाना चौक पर सवारी बैठाने को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा.पूर्व में भी कई ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की घटना घटित हो चुकी है.पीड़ित ने बताया कि अगर बरबीघा थाना से न्याय नहीं मिला तो वह मामले को लेकर जिलाधिकारी के पास जाएगा. इधर इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी

ज्योत प्रकाश से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा पूर्व की भांति मीडिया कर्मी का फोन रिसीव नहीं करने के कारण किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.कार्यपालक पदाधिकारी की इस लापरवाही और अनदेखी के कारण ठेकेदारों की मनमानी बरबीघा नगर क्षेत्र में चरम पर है. दूसरी तरफ नगर परिषद के एक कर्मचारी ने बताया कि अगर इस तरह का मामला है

तो यह सरासर गलत है इसकी जांच करवाई जाएगी.वहीं थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज नहीं किया गया है. लिखित रूप से शिकायत दर्ज होने के बाद ही पुलिस कुछ कर सकती है.

Please Share On