चार लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज..एक आटा चक्की मिल का संचालक भी धराया

Please Share On

बरबीघा:- बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग का छापेमारी अभियान क्षेत्र में लगातार जारी है. शनिवार को भी शेखोपुर सराय बिजली विभाग जूनियर इंजीनियर नेसार अहमद के दौरान चार लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी की प्राथमिकी बरबीघा थाने में दर्ज की गई है.जूनियर इंजीनियर ने बताया कि बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर गांव

में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया.जहां मोहम्मद इमरान हसन , मोहम्मद हफीज-उर रहमान, रविंद्र प्रसाद सिंह और अमरजीत पासवान को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. यह सभी लोग मीटर से बाईपास धार के जरिए बिजली का उपयोग कर रहे थे. सभी के ऊपर क्रमशः ₹19492, 33354 रुपैया, ₹8830 तथा ₹13202 का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी



दर्ज किया गया है. इधर बरबीघा बिजली विभाग के द्वारा तेउस गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां बिजली चोरी करके आटा चक्की और धान कूटने का मील चला रहे भरत यादव को रंगे हाथ पकड़ा गया. मामले को लेकर जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि भरत यादव बिना कनेक्शन लिए हुए बिजली के जरिए मील का चला रहा था. विभाग ने उसके ऊपर ₹330131 का जुर्माना लगाते हुए बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.मामले को लेकर विभाग के एसडीओ राहुल

कुमार ने बताया कि आज भी बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली का चोरी किया जा रहा है. इस वजह से विभाग को राजस्व की काफी हानि हो रही है. इसी को देखते हुए क्षेत्र में छापेमारी अभियान तेज किया गया है.हालांकि छापेमारी के दौरान उखदी गांव में बरबीघा बिजली विभाग के अधिकारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा. कुछ लोगों के विरोध के कारण उक्त गांव से बिजली विभाग के कर्मचारी वापस बैरंग लौट आए.

Please Share On