बरबीघा:-शेखपुरा में शेखपुरा जिला प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन के द्वारा जिले के विद्यार्थियों के आईटीआई में नामांकन के लिए विशेष पहल की गई है. इस पहल के तहत जिले में संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.संयुक्त प्रवेश परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी.उन्हें निशुल्क पढ़ाने की
व्यवस्था जिले भर के सभी आईटीआई कॉलेजों में किया जाएगा.इसको लेकर सोमवार से एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.इस मौके पर जागरूकता रथ को शेखपुरा के समाहरणालय के पास से श्रम अधीक्षक विनय कुमार के द्वारा रवाना किया गया.मौके पर संघ के सेक्रेटरी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होनी है. इसमें फॉर्म भरकर जमा
करना है.ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से फॉर्म भरे जाएंगे.फॉर्म की उपलब्धता सभी प्राइवेट आईटीआई में सुनिश्चित की गई है.साथ ही साथ जिले के कई प्रमुख किताब दुकान पर भी फॉर्म उपलब्ध कराई गई है.फॉर्म में भरकर जमा करने के बाद 12 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थी चयनित होंगे और उन्हें शत प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी. चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाया जाएगा.
उसके बाद शुल्क में भी 70% और 50% भी छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था की गई है.इस अवसर पर संगठन से जुड़े एच रहमान, कुणाल कुमार, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार इत्यादि उपस्थित रहे.