बरबीघा में हुए तीन अलग-अलग भयानक सड़क हादसे में कई लोगों की हालत गंभीर दो नाबालिग भी हुआ शिकार

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा में मंगलवार को हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसमें से दो नाबालिग सहित दो महिला की हालत गंभीर बताई गई है. पहली दुर्घटना बरबीघा शेखपुरा रोड में गायत्री पेट्रोल पंप के पास घटी.जहां बाइक पर सवार दो नाबालिग लड़कों को ट्रैक्टर ने चकमा दिया जिस वजह से बाइक समेत दोनों सड़क के किनारे गिर गए. घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. दोनों लड़के आपस में मामा भांजा बताए जा रहे हैं.घायल की पहचान बरबीघा प्रखंड

के चैनपुर गांव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र करण कुमार जबकि उसी का भांजा चेवाड़ा प्रखंड के लहना गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान का पुत्र अभय कुमार बताया गया है. दोनों बाइक पर सवार होकर शेखपुरा के रामाधीन कॉलेज से मैट्रिक परीक्षा दे रही एक लड़की को लाने जा रहे थे.



दूसरी घटना इसी रूट में मिर्जापुर गांव के पास थोड़ी देर के बाद ही घटी जब एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे एक युवक और महिला को हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया.इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल महिला की पहचान शेखपुरा सदर प्रखंड के बरुई गांव निवासी श्रवण कुमार की पत्नी मनीता देवी के रूप में किया गया जबकि युवक की पहचान उसी के पड़ोसी केदार ठाकुर के पुत्र अमरदीप कुमार के रूप में किया गया. घटना के बाद महिला को बरबीघा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया

तीसरी घटना बरबीघा बिहार शरीफ रोड में मिशन ओपी थाना के पास घटी जब सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें महिला का दाहिना पैर टूट गया और वह बेहोश होकर गिर गई. घटना के बाद परिवार वालों द्वारा महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. महिला की पहचान क्षेत्र के निवासी गेनारी महतो की पत्नी सावित्री देवी के रूप में किया गया है. तीनों की घटना में घटना को अंजाम देने वाला वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा.

 

 

Please Share On