(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के नीमी गांव से 7 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी 45 वर्षीय अरविंद मांझी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीमी गांव में देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है.इसी को
लेकर नीमी गांव निवासी अरविंद मांझी के घर में छापेमारी अभियान चलाकर उनके घर से 7 लीटर देसी शराब बरामद किया गया.जिसके बाद गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी के ऊपर शराब के मामले में शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है.