बरबीघा शेखपुरा रोड में चलिए संभल संभल कर..कई लोगों की अबतक टूट चुकी हाथ और पांव

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर गांव के आसपास सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार की सुबह भी एक बुजुर्ग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर पावापुरी रेफर

कर दिया गया. घायल बुजुर्ग की पहचान बरबीघा प्रखंड के अहियापुर गांव निवासी राजाराम सिंह के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि वह चार पहिया वाहन से अपनी पुत्री को ससुराल से विदा कराने के लिए सदर प्रखंड के पछापुर गांव जा रहे थे.बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर गांव से थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद वे गाड़ी से उतरकर लोगों से गाँव जाने का रास्ता पूछ रहे थे. इसी दरमियान एक बाइक सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया.इस घटना में उनके बाएं पैर का कचूमर निकल



गया.घटना के बाद वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. जिस गाड़ी से भी अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे उसी गाड़ी के चालक ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में लाकर भर्ती कराया.वही घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है.बताते चलें कि बरबीघा में मंगलवार को भी तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला सहित दो नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मंगलवार को घटित हुई सड़क दुर्घटना में घायल बरुई गांव निवासी श्रवण कुमार

की पत्नी मनीता देवी और बरबीघा नगर क्षेत्र के गंजपर पर मोहल्ला निवासी गए गेनारी महतो की पत्नी सावित्री देवी को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. वह घटना में घायल दो अन्य नाबालिग को को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. लगातार घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं का कारण सड़कों पर बेलगाम होकर चलने वाले मालवाहक वाहनों को माना जा रहा है

Please Share On