उचक्कों ने रुपये से भरा थैला उड़ाया पुलिस जांच में जुटी…महिला के शरीर के ऊपर गंदगी डालकर घटना को दिया अंजाम

Please Share On

बरबीघा:- शेखपुरा जिला के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा एक तरफ चोर,उचक्कों और लुटेरों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.लेकिन दूसरी तरफ चोर उचक्के भी पुलिस को खुला चैलेंज देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को भी बरबीघा नगर क्षेत्र के केंद्र बैंक के पास एक महिला लूट का शिकार हो गई.उचक्के महिला के शरीर पर गंदगी डालकर उसके थैला में रखा ₹49000 लेकर

फरार हो गए. घटना के बाद महिला रोती बिलखती बरबीघा थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी. महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया गया. महिला की पहचान शेखोपुर सराय प्रखंड के डोवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद की पत्नी प्रवीला देवी के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक बरबीघा की शाखा से ₹49000 निकालकर गाड़ी पकड़ने हेतु हटिया मोड की तरफ पैदल जा रही



थी.रास्ते में किसी ने उसके शरीर के ऊपर कब गंदगी डाल दिया उसे पता ही नहीं चला. केनरा बैंक के पास पहुंचने पर दो युवकों ने शरीर पर गंदगी डाले होने की बात बताई. इसके बाद महिला ने केनरा बैंक के ठीक बगल में सड़क के किनारे स्थित चापाकल पर पहुंचकर छैला जमीन पर रखा और गंदगी साफ करने लगी. गंदगी साफ करने के दौरान ही किसी ने उसका थैला गायब कर दिया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि घटनास्थल पर लगे

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बरबीघा में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के साथ आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक की सुरक्षा पर भी लोगों ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं

Please Share On