बिजली चोरी को लेकर बरबीघा बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान 5 उपभोक्ता पकड़ाए

Please Share On

बरबीघा:-बिजली चोरी को लेकर बरबीघा बिजली विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है.बुधवार को भी बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते हुए पांच उपभोक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ लिया. सभी के विरुद्ध बरबीघा थाना ने बिजली चोरी की

प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. जानकारी देते हुए बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा प्रखंड के डीह निजामत गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान द्वारिका राउत के पुत्र मनोज राउत(12820 रुपया) नरेश पासवान की पत्नी राजो



देवी(17387 रुपया) कैलाश प्रसाद की पत्नी इंदू देवी(6497 रुपया) रामाकांत पासवान की पत्नी सुशीला देवी(15658 रुपया) तथा वासो साव के पुत्र विजय साव(25112 रूपता) को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर जुर्माना लगाया गया.

Please Share On