बरबीघा:-वारसलीगंज चीनी मिल को पुनर्जीवित करने, शिक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कृषि आधारित उद्योग लगाने को लेकर आम हिंदुस्तानी मंच द्वारा आंदोलन की तैयारी की जा रही है.बुधवार को इस संबंध में मंच के संयोजक तथा मालदह गांव निवासी मुरारी शेखर के द्वारा बरबीघा में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया
गया.पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इन सभी मुद्दों में सुधार को लेकर 20 फरवरी को बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक से नागरिक यात्रा की शुरुआत की जाएगी.इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग श्री बाबू चौक से लेकर वारसलीगंज चीनी मिल तक आयोजित होने वाले पैदल यात्रा में शिरकत करेंगे.यह यात्रा उन लोगों के लिए है जो क्षेत्र में बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक समय था जब
शेखपुरा,नवादा सहित नालंदा के कुछ गाँव के किसान के लिए वारसलीगंज चीनी मिल किसी वरदान से कम नहीं था. लेकिन वर्तमान सरकार उसे पुनर्जीवित करने की वजह उसे ध्वस्त करने पर तुली हुई है.पौरा से लेकर मौरा तक बनाई गई नहर का जीर्णोद्धार नहीं होने से धान का फसल भी हर साल प्रभावित होता है.बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद किसानों के इस दर्द को आज तक किसी भी पार्टी के नेताओं ने नहीं समझा है.
किसानों और आम लोगों के इस दर्द को आम हिंदुस्तानी मंच एक आवाज देने का काम करेगा. 20 फरवरी को बरबीघा से शुरू होकर नागरिक यात्रा वारसलीगंज चीनी मिल में सभा के साथ समाप्त होगी.यात्रा की अगुवाई समाजवादी नेता नलिनी रंजन उर्फ मूषो सिंह के द्वारा किया जाएगा. वही मुरारी शेखर ने बताया कि यात्रा का
उद्देश्य क्षेत्र के लोगों में नई ऊर्जा का संचार करना है. ताकि वे कदम से कदम मिलाकर किसानों और आम लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर सके