रंगदारी मामले में गिरफ्तार युवक के घर से हथियार हुआ बरामद..एक अन्य युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा पुलिस ने देर संध्या बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी मामले में गिरफ्तार युवक के घर से हथियार बरामद करने में सफलता पाई है.छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सहायक सब इंस्पेक्टर नृपेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर रमजानपुर गांव से राजेश पासवान

नामक युवक को पंद्रह लाख रुपया रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसके ऊपर प्राथमिकी में हथियार के दम पर खेत जोतने का आरोप लगाया गया था. थाने में पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने घर में हथियार रखे होने की जानकारी दी.जिसके बाद पुनः बरबीघा पुलिस द्वारा उसके घर में छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान उसके घर में छुपाकर रखे एक 315



बोर राइफल, 315 का 2 जिंदा कारतुस तथा एक लोडेड देशी पिस्टल जिसके अंदर पांच गोली भरी हुई थी बरामद किया गया. उसी की निशानदेही पर गांव में संचालित एक आटा चक्की मिल में भी छापेमारी किया गया. जहां बोरा के नीचे छुपा के रखा गया एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए युवक की पहचान नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबर बीघा गांव निवासी सरयू राम का पुत्र कारु राम के रूप में किया गया है. बरबीघा पुलिस ने फिलहाल सभी हथियार को जप्त कर लिया और पकड़े गए एक अन्य युवक कारु राम से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है.

Please Share On