Sheikhpura:-महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ब्रह्म ऋषि स्वाभिमान मंच के द्वारा बरबीघा वासियों के लिए एक फ्री एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है.दरअसल ब्रह्मर्षि स्वाभिमान मंच महाशिवरात्रि के अगले दिन रविवार को बरबीघा के ऐतिहासिक शिव मंदिर पंचबदन स्थान में
श्रद्धालुओं के लिए सेवा भाव से चाय पानी की व्यवस्था की गई थी. ब्रह्मर्षि स्वाभिमान मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए यह व्यवस्था सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर बाद तक चलता रहा.आज इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी सुनील कुमार सुगम, महेश सिंह ,अशोक सिंह ,शंकर कुमार,अमित कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार सत्येंद्र कुमार सहित
दर्जनों सेवा धारी मौजूद थे.यही नही ब्रह्मर्षि स्वाभिमान मंच द्वारा बरबीघा वासियों के लिए आकस्मिक सेवा के लिए एक एंबुलेंस श्री कृष्ण रथ का भी व्यवस्था किया गया.यही नही बरबीघा के श्री कृष्ण चौक पर स्थित विश्वसनीय जांच घर एसआरएल जांच घर के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए शिवम कुमार ने बताया कि एंबुलेंस एसआरएल जांच घर के पास हमेशा उपलब्ध रहेगा. कोई भी आदमी सिर्फ ईंधन के खर्च पर एंबुलेंस की सेवा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ब्रह्मर्षि स्वाभिमान मंच का यह पहल गरीबों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए लोग इस नंबर
(8862916409 महेश जी, तथा 84342 60986 शिवम जी)पर संपर्क कर सकते हैं.