पीएससी शेखपुरा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना मिशन परिवार विकास एवं अन्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आशा एएनएम सी एच ओ एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी

सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में शेखपुरा प्रखंड परिवार नियोजन कार्यक्रम के मामले में प्रथम स्थान पर रहा. इसका पूरा श्रेय निचले स्तर पर कार्य करने वाले आशा एएनएम एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी को जाता है. जिनके अथक प्रयास की वजह से परिवार नियोजन जैसे



महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शेखपुरा टॉप रहा. उन्होंने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम से कर्मियों का मनोबल बढ़ता है और बेहतर करने की इच्छा जागृत होती है. इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संजू कुमारी सी एच ओ गायत्री कुमारी एवं अनुज कुमार राकेश कुमार सोनी कुमारी समेत कुल 45 कर्मी सम्मानित हुए

Please Share On