
Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोयगढ़ गांव के समीप दिनदहाड़े एक बैंक कर्मी से हथियार के दम पर अपराधियों ने लगभग ₹50000 लूट लिया.यही नहीं विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा उसके सिर पर रिवाल्वर के बट से प्रहार किया गया जिसके कारण उसका सिर भी फूट गया. पीड़ित बरबीघा नगर क्षेत्र में

संचालित बंधन बैंक का कर्मी चंदेश्वर पांडे के पुत्र महेश कुमार बताया गया है. वह मूल रूप से नवादा जिला के कौवाकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदरा गांव का निवासी है. मामले को लेकर महेश कुमार ने बताया कि वह तोयगढ़ गांव में चार अलग अलग संगठन से सप्ताहिक कलेक्शन किया हुआ रुपया लेकर अपने बाइक से वापस बैंक लौट रहा था. बरबीघा पुणेसरा रोड में एक चिमनी भट्ठा के पास बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उनके गाड़ी में


धक्का मार दिया. इसके बाद दोनों अपराधियों ने उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और कलेक्शन किया हुआ रुपया लेकर फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों से कहासुनी होने के कारण महेश कुमार के सिर के ऊपर अपराधियों ने रिवाल्वर के बट से प्रहार किया जिसमें वह घायल हो गया. घटना के बाद महेश कुमार के द्वारा सबसे पहले अपने बैंक मैनेजर को और जयरामपुर थाना को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची बरबीघा थाना के सब इंस्पेक्टर अमलेश कुमार ने सबसे पहले उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित रूप से आवेदन मिलने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
