
बरबीघा:- विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया गया.बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक के राज्य संघ के आह्वान पर विभिन्न समस्याओं को लेकर यह धरना बीआरसी बरबीघा कार्यालय के समक्ष दिया गया.एक

दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार प्रखंड सचिव मेहराब अंसारी के नेतृत्व में किया गया.शिक्षकों ने मुख्य रूप से अप्रशिक्षित शिक्षकों के बर्खास्तगी पर रोक, एनआईओएस प्रशिक्षण धारी शिक्षकों के वेतन कटौती पर रोक, वेतन विसंगति समेत वेतन उन्नयन स्नातक / प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति, काल बद्ध प्रोन्नति, पुरानी पेंशन योजना ,समान काम काम


समान वेतन , ऐच्छिक स्थानांतरण, राज्य कर्मी का दर्जा, 15% अंतरवेतन का अविलंब भुगतान, एवं अन्य अंतर वेतन प्रशिक्षण अवधि का भुगतान, आदि मांगो को लेकर धरना दिया. विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र धरना के उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रधान सचिव आमोद प्रियदर्शी पूर्व

प्रधान सचिव मृत्युंजय कुमार प्रखंड मीडिया प्रभारी मनीष कुमार ,बबलू कुमार ,प्रवीण कुमार, परिमल कुमार, मुरारी राम, अफताब आलम सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.