बरबीघा:-एन०टी०ए० द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में खुशी का माहौल छा गया. विद्यालय से इस बार कुल 22 बच्चों का चयन हुआ है. विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते
हुए काउन्सेलिंग व मेडिकल के लिये भी शुभकामनाएं दिया.विद्यालय के प्रिंसिपल ई० पिंकेश आनंद ने सभी चयनित बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि 40%से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी क्वालिफाई हुए हैं.परंतु जानकारी के अनुसार 80% से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों का नामांकन ई-काउन्सलिंग के आधार पर होना तय
है.इस बार एक्सेलेंस कॉन्वेंट से ग्यारह विद्यार्थियों ने 260 से अधिक अंक प्राप्त किया है. एक्सेलेंस कॉन्वेंट के टॉपर विद्यार्थियों में से अमित कुमार (92.67%)कुणाल राज (92.33%), केशव कुमार, (91.33%),हिमांशु कुमार,(91%), अभिनव आदित्या (90.33%) देवांशी कुमारी (90%) तथा सत्यम कुमार, अनुराग कुमार, रीतिका कुमारी, आयुष राज, लूसी कुमारी, प्रियांशी कुमारी, चाँदनी कुमारी इत्यादि ने सफलता अर्जित कर विद्यालय के साथ साथ अपने परिवार का भी नाम रौशन किया है.
एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत एवं लगन से राष्ट्र स्तरीय विद्यालय जैसे सिमुलतला, बी०एच०यू०, ए०एम०यू०, सैनिक, मिलिट्री, बनस्थली, नवोदय, आर०के०मिशन इत्यादि विद्यालयों में हरेक साल सैकड़ों बच्चों को सफल कराकर उनका उज्जवल भविष्य तय किया है.