मंत्री अशोक चौधरी के पहल पर विद्यालय का होगा कायाकल्प..जर्जर विद्यालय के कारण हादसा होने की सम्भावना

Please Share On

बरबीघा:-बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी के पहल पर जर्जर हो चुके विद्यालय के कायाकल्प रास्ता लगभग साफ हो गया है. दरअसल बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के पत्नी रामरूची देवी के नाम

पर अवस्थित उनके पैतृक गांव का मध्य विद्यालय जर्जर हो चुका है.इस मामले को लेकर समाजसेवी अविनाश कुमार उर्फ काजू सिंह शनिवार को भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी से मिलने पहुंचे थे. मंत्री को लिखित रूप से काजू सिंह ने अवगत कराते हुए बताया कि गांव के विद्यालय में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है.



आसपास के सैकड़ो गरीब परिवार के बच्चे विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते है. लेकिन विद्यालय का छत सहित अन्य हिस्सा जर्जर होने के कारण बच्चे मौत के साए में बैठकर पढ़ाई करते हैं. बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी काफी भयभीत रहते हैं. डॉ अशोक चौधरी ने बिना समय गवाये तुरंत ही विभाग के प्रधान सचिव को फोन करके जर्जर हो चुके विद्यालय को इसी वित्तीय वर्ष में बनवाने का आदेश दिया. काजू सिंह ने बताया कि डॉक्टर अशोक

चौधरी ने कहा कि वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना मार्च होने के कारण निर्माण कार्य में देरी हो सकती है. लेकिन इस बार श्री बाबू के पैतृक गांव में स्थित विद्यालय हर हाल में बन जाएगा. मौके पर प्रिंस कुमार रजनीश कुमार उर्फ राजे सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे

Please Share On