बरबीघा:-जिला स्वास्थ्य समिति शेखपुरा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत लगातार दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.रविवार को डॉ रितु कुमारी की अगुवाई में यह आयोजन बरबीघा नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला में किया गया
.शिविर में डॉ रितु कुमारी के साथ एलटी पूजा कुमारी, सीएचओ रूपम राज, एएनएम खुशबू कुमारी और निभा रानी मौजूद रही.इस संबंध में रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैसल अरशद ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों व झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले वंचित लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन चलाया जा रहा है. यह शिविर रविवार को भी डॉक्टर रितु कुमारी की अगुवाई में बरबीघा नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला में आयोजित किया गया.
शिविर के दौरान लगभग एक सौ महिला पुरुष का इलाज किया गया. इलाज के दौरान लोगों का बीपी शुगर आदि का जांच पड़ताल करते हुए आईरन, कैलशियम शुगर की दवा समेत कई प्रकार की दवाएं वितरित की गई. सुबह दस बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक चले शिविर में दर्जनों गर्भवती महिलाओं ने भी अपना अपना इलाज करवाया. डॉ रितु कुमारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, विडाल, यूरिन वीडीआरएल सहित अन्य प्रकार की जांच प्रक्रिया को अपनाते हुए गर्भस्थ शिशु की गतिविधि को देखा गया.
गर्भवती महिलाओं को गर्भा काल के अंतिम सप्ताह तक नियमित जांच सहित पोस्टिक आहार लेने की सलाह दी गई. डॉ रितु कुमारी ने बताया कि अभी भी पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है. लोग छोटी-मोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं जो भविष्य में गंभीर हो जाते हैं.