Sheikhpura:-आकांक्षी जिला योजना के तहत शेखपुरा जिला शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर से पूरे देश में प्रथम स्थान बनाए रखने में सफलता पाई. यह कार्यक्रम पूरे देश के 112 जिलों में चलाया जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में आकांक्षी जिला योजना के तहत अन्य पारामीटर पर भी बेहतर कार्य करते हुए शेखपुरा ने पूरे देश में ओवरऑल चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की. गौरतलब है
कि इस योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विकास को लेकर कार्यक्रम चलाकर इन पिछड़े माने जाने वाले जिला को भी अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास है. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकांक्षी जिला कार्यक्रम में राज्य का खगड़िया जिला पूरे देश में ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है. जबकि गया को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र में पूर्णिया जिला को ताजा जारी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
नीति आयोग द्वारा चैंपियन ऑफ चेंज अभियान के तहत जनवरी माह का रैंकिंग जारी किया है. जिसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में शेखपुरा पिछले 8 माह से प्रथम स्थान बनाए हुए हैं. इस क्षेत्र में अपने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए जिले को 65.7 से 69.7 अंक प्राप्त करने में सफलता मिली. इसी प्रकार स्वास्थ्य और पोषण तथा वित्तीय समावेशन और कौशल विकास मेंके क्षेत्र में रैंकिंग को सुधार करते हुए जिला को 45 स्थान प्राप्त हुआ है. कृषि और जल संसाधन के क्षेत्र में जिला को 66 वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि सबसे कम उपलब्धि आधारभूत संरचना के विकास में हुई है. आधारभूत संरचना के विकास में जिला पूरे देश में पंचानवे स्थान पर पिछले कई माह से कायम है.
इस संबंध में बताया गया कि जिला के इस बेहतर प्रदर्शन पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे पीरामल फाउंडेशन के सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है. जिलाधिकारी ने आकांक्षी जिला योजना के तहत अन्य क्षेत्र में भी बेहतर बनाते हुए जिला को अग्रणी जिला बनाने की अपील की है. जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे नवाचार से अन्य विभागों को सीख लेने की नसीहत दी है.