भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अभी से रणनीति बनाना किया शुरू बरबीघा में भी हुआ बैठक

Please Share On

बरबीघा:-भाजपा का बरबीघा विधानसभा कोर कमेटी का बैठक सोमवार को संपन्न हो गया.भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा की अगुवाई में कमेटी का बैठक बरबीघा ग्रामीण मंडल अंतर्गत खोजागाछी गांव में किया गया. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार और बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा किया गया.

बैठक में लोगों के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू के अभिभाषण पत्रक वितरित किया गया.बैठक में मुख्य रूप से अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने को लेकर लोगों के साथ रणनीति तय की गई.इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ट नेता रहे शिवप्रसाद सिंह और विजय सिंह के साथ सैकड़ो ग्रामीणों को भाजपा का सदस्य भी बनाया गया.सभी नए बने सदस्यों को भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा तथा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा स्वागत किया गया.



इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से देश का हर तबका लाभान्वित हो रहा है. भाजपा का सबका साथ सबका विकास वाले नीति का नतीजा है कि देशभर में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है.देश की जनता का आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भरोसा कायम है.उन्होंने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से भी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक बैठक करके भाजपा को और मजबूत बनाने का आग्रह भी किया.

कार्यकर्ताओं से कहा कि लोग भाजपा से जुड़ने के अंदर लाइट हैं बस उन्हें संगठित करने की आवश्यकता है. सभी के सार्थक प्रयास से ही अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा में भाजपा का झंडा एक बार फिर से बुलंद होगा. मौके पर हीरालाल सिंह, राकेश कुमार, बच्चन सिंह, अजय यादव, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Please Share On