पक्का मकान गिरने से बेघर हुआ परिवार.प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद

Please Share On

बरबीघा:-जमीन धंसने के कारण एक पक्का मकान गिर जाने की वजह से पूरा परिवार बेघर हो गया है.हालांकि यह घटना एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है. दरअसल बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव निवासी मनोहर यादव ने जैसे-तैसे मजदूरी करके परिवार के लिए एक छोटा-मोटा पक्का मकान बनाया था.

लेकिन जमीन धसने की वजह से मकान का छत गिर गया और घर क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में पीड़ित की पुत्री का एक पैर भी टूट गया था.यही नहीं घटना में परिवार के लिए आजीविका का सहारा दुधारू गाय भी मर गई थी.पीड़ित ने बताया कि इस घटना की वजह से उसे तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. मामले को लेकर विभाग से मुआवजे की उम्मीद में वह पिछले कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है.



मंगलवार को भी कार्यालय पहुंचे मनोहर यादव ने बताया कि उसके परिवार के सिर के ऊपर अब छत भी नहीं है. वह इस संबंध में बरबीघा अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि हालांकि यह प्राकृतिक आपदा नहीं है. इस वजह से उन्हें मुआवजा मिलने की उम्मीद नहीं के बराबर है. फिर भी वे आवेदन पर संज्ञान लेते हुए आपदा विभाग के पास भेजेंगे.आपदा विभाग ही निर्णय लेगा कि पीड़ित को मुआवजा मिलेगा या नहीं.

Please Share On