बरबीघा:-लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बरबीघा प्रखंड के पाक पंचायत में भी घर-घर कचरा प्रबंधन का शुभारंभ किया गया.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी तथा समाजसेवी रिंकू महतो के द्वारा वार्ड संख्या पांच,छः और सात के लोगों के बीच हरा और नीला दो प्रकार का डस्टबिन वितरित किया गया.डस्टबिन वितरण कार्यक्रम गांव के मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया था.
डस्टबिन लेने के लिए पहुंचने वाले सैकड़ों लोगों से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा जहां-तहां कचरा न फेंकने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही गांव को भी साफ और स्वच्छ बनाया जा सकता है.वही मुखिया संगीता कुमारी ने बताया कि घर-घर कचरा प्रबंधन के साथ-साथ जगह-जगह जल संरक्षण हेतु सोख्ता का भी निर्माण कराया जा रहा है.
जल्द ही पंचायत के सभी वार्ड में डस्टबिन वितरित करने के साथ-साथ सफाई कर्मियों की बहाली करके पूर्ण रूप से घर-घर कचरा उठाव कार्यक्रम का शुरुआत हो जाएगा.बताते चलें कि ग्रामीण स्तर पर भी लाखों की लागत से लोहिया स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है.अधिकांश पंचायतों में डस्टबिन,ठेला, ई-रिक्शा व अन्य सामग्रियों की खरीदारी कर के घर घर कचरा उठाओ की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है.
हरे रंग के कूड़ेदान में डालें गीला कचरा
रसोई घर से निकलने वाला सभी तरह का गीला कचरा हरे रंग के डस्टबिन में डालना चाहिए.सब्जियों-फल के छिलके, चाय पत्ती, बचा खाना, गले सड़े फल एवं सब्जियां खाना बनाने के दौरान जो गीला कचरा इकट्ठा होता है उसे हरे डस्टबिन में डालना है. इसके अलावा पूजा सामग्री, फूल भी हरे रंग के डस्टबिन में डालने हैं.
नीले रंग के कूड़ेदान में डालें सूखा कचरा
नीले रंग के डस्टबिन में प्लास्टिक का सामान, पेपर वेस्ट और अन्य ड्राइ वेस्ट डाला जाएगा.प्लास्टिक कवर, बोटल, चिप्स पैकेट के रैपर, दूध की खाली थैली, पिज्जा बॉक्स पेपर, मेटल, जार व अन्य प्रकार का हार्ड वेस्ट समेत जो भी घर में सूखा कचरा निकलता है उसे नीले रंग के कूड़ेदान में डालना है.