Shekhopur:- नगर पंचायत शेखोपुर सराय के चरुआवाँ गांव में खेले गए क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले बुधवार के दिन नालंदा जिले के पार्वती बनाम नवादा जिले के बौरी गांव के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्वती की टीम ने 166 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रिकेट मैच के संचालक मोहम्मद अशहर ने बताया की क्रिकेट टूर्नामेंट का यह मैच 19 फरवरी से संचालित किया जा रहा था.जिसका फाइनल मुकाबला बुधवार के दिन पर्वती बनाम बौरी के बीच खेलाया गया. फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बौरी की टीम मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह से पार्वती की टीम ने 76 रनों से फाइनल मुकाबला जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया.
क्रिकेट मैच के इस फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत चेयरमैन रोहित मांझी के जनप्रतिनिधि भासों सिंह , उपाध्यक्ष श्रद्धा देवी जनप्रतिनिधि अवधेश कुमार निमी पैक्स अध्यक्ष उदय कुमार चरुवामा पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार उर्फ छोटू ने विजेता टीम को 10,000 नगद इनाम के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. जबकि उपविजेता टीम को नगद 5000 के साथ ट्रॉफी दिया गया. इस खेल में मैन ऑफ द मैच सचिन गुज्जर बने जबकि उपविजेता टीम के अरनव
किशोर को बेस्ट बैट्समैन का किताब देकर सम्मानित किया.मौके पर मौजूद नगर पंचायत के चेयरमैन रोहित मांझी के जनप्रतिनिधि भाषाें सिंह ने युवाओं को खेल के प्रति हर हमेशा अग्रसर बने रहने का आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव युवाओं के लिए मैं अपनी तत्परता दिखाता रहूंगा और खेल के प्रति जो भी हर संभव मदद होगा मैं उसे पूरा करने का प्रयास करता रहूंगा