बिहार बोर्ड की क्या है पूरी तैयारी?  कब आएगा रिजल्ट, यहां देखें डिटेल

Please Share On

Desk: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल यानी 19 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्र जो भी BSEB इंटर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. हालांकि, बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) जारी करने की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.

इसके अलावा Bihar Board 12th Result जारी होने के बाद छात्र सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया जाएगा. BSEB 12th 2023 के सभी जिलों के टॉपर्स का फिजिकली वेरिफिकेशन किया गया था. सभी स्ट्रीमों के टॉपर्स का वेरिफिकेशन का काम भी समाप्त हो चुका है. आईटी सेल की तरफ से हरी झंडी मिलते ही तारीख की घोषणा की जाएगी.



बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12वीं के कुल 69,44,777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था. बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन किया गया था. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए कुल 123 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे.

Please Share On