Desk: इस वक्त तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल फेक वीडियो मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई के दवाब में आकर सरेंडर कर दिया है. दरअसल आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम मनीष कश्यप के घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी.
बताया जा रहा है कि इसी कार्रवाई के बाद दबाव में आकर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है. बता दें, आर्थिक अपराध इकाई मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
सोशल मीडिया पर तमिलनाडु मामले से जुड़ी फर्जी वीडियो प्रसारित किये जाने के मामले में इओयू मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. मनीष कश्यप के खिलाफ धारा 153/153 (ए)/153(बी) / 505 (1)(बी) / 505 (1) (सी) 468/471/120(बी) भादवि एवं आइटी एक्ट 2000 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण।#BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) March 18, 2023