मां मथुरासिनी महोत्सव,परिवारिक ,सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे एवं बच्चियों ने बांधा समां

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के श्री माहुरी वैश्य पंचायत भवन परिसर में स्थापित कुलदेवी मां मथुरासिनी महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार की रात्रि माहुरी वैश्य मंडल समिति द्वारा एक परिवारिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन माहुरी समाज के अध्यक्ष ओमकार सेठ ,आलोक कुमार वैश्यकियार, श्याम चरण भदानी, अरविंद कप्सीमे, अभिनाश वैश्कियार , सत्येंद्र कुमार चरण पहाड़ी उर्फ मुन्ना, रितेश कुमार ,अजीत कुमार उर्फ गोरे सहित समाज के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.



जिसमें समाज की कई महिलाओं, बच्चे एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ माहुरी वैश्य समाज के महिला समिति द्वारा स्वागत गान से शुरू किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन लोहनी एवं जितेंद्र सेठ ने किया.जबकि मंच का संचालन निशांत कुमार वैश्कियार ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा लोहानी ने गीत ,संगीत के धुनों पर ‘ लागी मेरी तेरी संग लगी मेरे शंकरा ‘ वही रेयांश रंजन ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर ‘ नमः शिवाय ‘ के गीतों पर उपस्थित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया . इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले ईशिका, कृषा भारद्वाज, प्रिशा सेठ , रौनक कुमार के अलावे कई बच्चे एवं बच्चियों ने भी गीत, संगीत के माध्यम से देर रात तक झुमाए रखा. इस मौके पर माहुरी वैश्य समिति के अधिकारियों द्वारा गीत, संगीत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे एवं बच्चियों को शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष ओंकार सेठ ने समाज की सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का मानसिक विकास होता है और समाज के प्रति अपने दायित्वों का बोध होता है। इस मौके पर रेशमी भदानी, ममता शाह, वीना ब्रहपुरिया, प्रतिभा देवी, प्रीति भदानी,पूजा चरण पहाड़ी, रंजना कुमारी, दीपा कुमारी, सुषमा कुमारी,मोनी वैश्यकियार ,अनिल कुमार साह ,राहुल कुमार वैश्यकियार,सौरभ कुमार कप्समें, अविनाश वैश्यकियार, आयुष भदानी ,प्रिंस कुमार, विशाल चरण पहाड़ी सहित समाज के काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

Please Share On