सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में माउंट अकैडमी का जलवा..प्रथम राउंड में आठ बच्चों ने बनाई जगह

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ले में संचालित माउंट अकैडमी स्कूल से कई विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित किया है. स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था.जिसमें से स्कूल के बारह छात्र छात्राओं का रिजल्ट हुआ था.चयन प्रक्रिया में बदलाव होने के कारण ई-काउंसलिंग

के जरिए विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया जा रहा है. माउंट अकैडमी के बारह में से आठ छात्रों ने भी प्रथम राउंड में अंतिम रूप से चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया है.प्रथम राउंड में चयनित होकर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अमन कुमार पिता सन्नी देव (सकल देव नगर)विवेक रंजन पिता संदेश कुमार(मोतिहारी)कृष्णा चंद्रायण पिता अमरेंद्र कुमार (बहादुरपुर नालंदा)आलोक राज पिता मृत्युंजय कुमार (प्यारेपुर नालंदा)



राजा कुमार पिता चंदन कुमार (भदरथी शेखपुरा)विवेक कुमार पिता सुबोध कुमार (छनौन, नवादा) और राज कुमार पिता धर्मेन्द्र कुमार (बहादुरपुर नालंदा) शामिल है. सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बुधवार को समारोह आयोजित करके सम्मानित किया गया.सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संतोष कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता संगठित शिक्षकों की टीम की कठिन परिश्रम और अभिभावकों के भरोसे का नतीजा है. मेहनत के दम पर ही बहुत कम समय में विद्यालय ने

अनेकों विद्यार्थियों को विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में प्रवेश दिलाकर एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.बताते चलें कि विद्यालय में नवोदय, नेतरहाट सिमुलतला, आर के मिशन, मिलिट्री इत्यादि देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है

Please Share On