Sheikhpura:-जिले के कोरमा गाँव मे बीते 19 मार्च को गोली लगने से एक युवक की हुई मौत मामले में पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन किया है. घटना में प्रयुक्त हथियार चार जिंदा कारतूस तथा दो नाबालिग को भी पकड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार कोरमा में एक व्यक्ति विपुल कुमार पिता वच्चन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.इस हत्या के
संदर्भ में मृतक की मां बन्दना देवी के द्वारा कोरमा थाना में सन्नी कुमार और उसके पिता पिता रामाशंकर सिंह के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.
उक्त काण्ड दर्ज होने के पश्चात अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी.अनुसंधान के क्रम में कोरमा थानाध्यक्ष को दिनांक 27 मार्च को समय करीब 1 बजे दिन में गूप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव के दो नाबालिग लड़कों को पाँच दिन पहले हथियार के साथ देखा गया है.संभावना व्यक्त की गयी कि यह वहीं हथियार है, जिससे विपुल कुमार की हत्या हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दिन पकड़े गए दोनों नाबालिग खेत में पटवन का कार्य कर रहा था.
उसी समय विपुल कुमार वहां आ पहुंचा और उसने एक हथियार निकाल कर एक नाबालिक पर मजाक मजाक में गोली चलाने की बात कही. इसी दौरान दो में से एक नाबालिक विपुल कुमार के पास आ पहुंचा और उसने हाथ में हथियार ले लिया. हाथ में हथियार लेते ही फायर हो गई और गोली सीधे विपुल कुमार के पेट में जाकर लग गई. घटना के बाद पकड़े गए एक आरोपी नहीं स कुमार को फोन करके विपुल कुमार को गोली लग जाने की बात बताई थी. पकड़े गए दोनों नाबालिक ने ही विपुल कुमार को घायल अवस्था में कंधे पर लादकर सनी कुमार के घर के पास ले गया था.
जहां से विपुल कुमार को बोलेरो में लादकर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों नाबालिग को पुलिस अपने संरक्षण में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगी. पुलिस अधीक्षक ने इस कांड के उद्भेदन के लिए कोरमा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार की भी खूब प्रशंसा किया है. बता दे कि दोनों पकड़े गए नाबालिग भी कोरमा गांव के ही निवासी बताए गए हैं