बरबीघा में चोर-उचक्कों का गैंग सक्रिय, बुजुर्ग महिला को बरगला कर कान की बाली छीनी

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद का चुनाव संपन्न होने के बाद क्षेत्र में चोरों उचक्कों का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है. बाइक चोरी के साथ-साथ भोले भाले लोगों को शिकार बना कर लगातार उन्हें लूटा जा रहा है. गुरुवार को भी बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद रोड में एक बुजुर्ग महिला को बरगला कर उनके कान के दोनों बाली छीन ली गई.

जब तक महिला शोर मचाती तब तक उचक्के बाइक से भाग निकले. पीड़ित महिला की पहचान कोतरा गांव निवासी सिया महतो की पत्नी श्याम सुंदरी देवी के रूप में किया गया है. पीड़िता ने बताया कि एक युवक उसके पास आया और पहले उसकी बेटी के बारे में हालचाल पूछा. फिर कहा कि आपके कान के बाली के डिजाइन के जैसा ही हमें भी अपने मां के लिए कान की बाली बनाना है. आप हमें कान की बाली दीजिए सुनार को डिजाइन दिखा कर फिर आपको वापस कर देंगे. बुजुर्ग महिला भी उचक्के की बात में आ गई और कान के दोनों वाली निकाल कर उसके हाथ पर रख दिया. हाथ में कान की बाली लेते ही उचक्का ने बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग निकला. इसके बाद महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए.

घटना के बाद महिला द्वारा इसकी शिकायत पर मिशन ओपी थाने में भी की गई है. बताते चलें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं बरबीघा में हो चुकी है. इस तरह के कान की बाली छीनने वाले गैंग के दो सदस्यों को कुछ महीना पहले बरबीघा पुलिस ने पकड़ कर जेल भी भेजा है. इसके बावजूद क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महीना पहले भी फैजाबाद रोड में ही इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि उस समय भागने के क्रम में उच्चके को लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी थी. लेकिन माफी मांगने के बाद लोगों द्वारा उसे छोड़ देने के बाद यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया था.

Please Share On

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर झुलसा, इलाज के दौरान रेफरल अस्पताल में व्यवस्था की खुली पोल, दंत चिकित्सक के सहारे चल रहा इमरजेंसी और ओपीडी

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में निर्माणाधीन मकान में कार्य करने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक मजदूर बुरी तरह से झुलस गया. घटना के बाद कोचिंग संचालक गौतम कुमार के द्वारा निजी वाहन से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मजदूर की पहचान बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव निवासी प्रहलाद तांती के रूप में किया गया है.

घटना के संबंध में बताया गया कि कार्य करने के दौरान मजदूर 33 हज़ार हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया था. हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाहित तार निर्माणाधीन मकान के ठीक बगल से गुजरा हुआ है. पिलर ढलाई का कार्य चल रहा था. कार्य के दौरान छड़ बांधने में उपयोग आने वाला तार हाई वोल्टेज तार से टकरा गया. घटना के बाद इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराए गए मजदूर डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने के कारण काफी देर तक तड़पता रहा. काफी देर बाद ड्यूटी पर तैनात दंत चिकित्सक डॉक्टर अनमोल कुमार कहीं बाहर से आते दिखे. हालांकि मानवता का परिचय देते हुए उससे पहले ही हमेशा अस्पताल परिसर में उपलब्ध रहने वाले डॉक्टर आनंद कुमार ड्यूटी पर ना होते हुए भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल मजदूर का प्राथमिक उपचार किया. वहीं अस्पताल में इमरजेंसी में दंत चिकित्सक से ड्यूटी लेने के सवाल पर अस्पताल प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक की कमी हो गई है.

डॉ मनीष नारायण और रवि रंजन कुमार का सदर अस्पताल तबादला होने के बाद परेशानी बढ़ गई है. मजबूरी बस फिर से दंत चिकित्सकों से भी ओपीडी और इमरजेंसी में ड्यूटी कराया जा रहा है. वही नियमानुसार अस्पताल के कैंपस में 24×7 उपलब्ध रहने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद भी अस्पताल कैंपस से गायब पाए गए. कुल मिलाकर एक बार फिर से रेफरल अस्पताल बरबीघा चिकित्सकों की कमी से जूझने  लगा है.

Please Share On

अग्निशामक विभाग की अच्छी पहल, मॉक ड्रिल कर आग पर काबू पाने का बताया गया उपाय

Please Share On

Sheikhpura: रेफरल अस्पताल बरबीघा के परिसर में मंगलवार को मॉक ड्रिल के माध्यम से रसोई गैस के सिलेंडर में लगने वाली आग पर काबू पाने का उपाय बताया गया. जिला अग्निशामक विभाग के कर्मियों द्वारा यह मॉक ड्रिल दर्जनों लोगों के सामने किया गया.

इस संबंध में अग्निशामक विभाग के कर्मचारी तेजा राम ने बताया कि अगर रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग जाए तो लोगों को सबसे पहले बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए. अगर गैस का रिसाव एक दिशा में हो रहा है और एक ही दिशा में आग लगी है तो आप दूसरी तरफ से रेग्यूलेटर बंद कर सकते हैं. लेकिन अगर आग चारों तरफ फैल गई है तो इस स्थिति में रेग्यूलेटर को बंद करना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस स्थिति से निपटना भी आसान हैं. इसके लिए घर में पड़ी कोई भी बेडशीट या चादर लेकर उसे पानी से गीला कर लें. इसके बाद इस गीली बेडशीट को अंदर की तरफ हाथ करके पकड़े क्योंकि अगर आपके हाथ बाहर होंगे तो वे झुलस सकते हैं. इसके बाद जिस सिलेंडर से आग निकल रही है उसके चारों तरफ गीली बेडशीट को लपेट दें.आग फौरन बुझ जाएगी.

इस आसान उपाय से सिलेंडर से निकल रही आग तो बुझ जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि रेग्यूलेटर अभी भी बंद नहीं हुआ है. इस स्थिति में थोड़ा सा चादर सिलेंडर पर से हटाएं और बिना एक पल गंवाए रेग्यूलेटर बंद कर दें. इस आसान तरीके से सिलेंडर से निकल रही आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे कभी भी जमीन पर फेंकना नहीं चाहिए. इससे सिलेंडर फटने की संभावनाएं बढ़ जाती है. मौके पर मौजूद अस्पताल के प्रबंधक राजन कुमार सहित कई कर्मचारियों ने बारी-बारी से आग पर काबू पाने का प्रैक्टिकल तरीके से प्रयास किया. बताते चलें कि अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशामक विभाग के कर्मचारी बैंक, होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप सहित अन्य सरकारी संस्थानों में पहुंचकर मॉक ड्रिल माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है.

Please Share On

लापता सीएसपी संचालक का मिला शव, गांव में शोक की लहर

Please Share On

Sheikhpura: पिछले दो दिनों से लापता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक का जहानाबाद में मंगलवार को शव मिलने से सनसनी मच गई. मृतक की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी विजय सिंह के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में किया गया है. मृतक का शव जहानाबाद जिले से बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को जहानाबाद रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूर पर पटरी के निकट फेंक दिया गया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसा बकाया के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि घटना के बाद बरबीघा में सनसनी मच गया है. पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक गुड्डू कुमार नालंदा जिला का सरमेरा थाना अंतर्गत सरमेरा में पिछले कई वर्षों से सीएसपी का संचालन कर रहा था. जानकारी के अनुसार संतोष कुमार उर्फ गुड्डू रविवार को बिहारशरीफ में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एक मीटिंग में शामिल होने की बात कह घर से निकला था. रविवार को ही संध्या 5:00 बजे के आसपास उसका मोबाइल बंद हो गया. काफी देर तक जब युवक से संपर्क नहीं हुआ तब परिवार वालों ने उनका खोजबीन करना शुरू किया. सभी जगह अथक प्रयास के बावजूद भी संतोष कुमार का जब कुछ पता नहीं चला तो सोमवार की संध्या गुमशुदगी की रिपोर्ट बरबीघा थाने में दर्ज कराई गई.

पुलिस के अनुसंधान में युवक का मोबाइल का अंतिम लोकेशन जहानाबाद जिले का मऊ गांव बताया गया. इसके बाद परिवार वाले उस संतोष कुमार का पता लगाने के लिए जहानाबाद निकले. लेकिन इसी दौरान पता चला कि जहानाबाद जीआरपी ने रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात लाश को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करा कर रखे हुए हैं. परिजनों के जांच पड़ताल में वह लाश संतोष कुमार उर्फ गुड्डू की ही पाई गई. इसके बाद सोमवार की रात्रि में ही परिजन जहानाबाद पहुंचे. कागजी कार्रवाई के बाद लाश को मंगलवार को सुबह लेकर गांव पहुंचे. लाश गांव पहुंचते ही परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई. परिवार वालो द्वारा बताया जा रहा है कि सरमेरा के किसी आदमी को 12 लाख रुपया रुपए ब्याज पर संतोष कुमार के द्वारा दिया गया था. इसी पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और फिर यह घटना घट गई. वही थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Please Share On

नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा के खिलाड़ी ने बनाई जगह, सचिव गोपाल जी ने कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: 37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की एक खिलाड़ी ने भी जगह बनाने में सफलता पाई है. हैंडबॉल खिलाड़ी सोनम कुमारी ने नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले को गौरवान्वित कर दिया.

वहीं शेखपुरा के ही खिलाड़ी तथा नेशनल रेफरी बबलू कुमार एवं स्टेट रेफरी मुकेश झा भी इस नेशनल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे. दोनों ने 37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में मैच रैफरी के रूप में अपनी जगह बना कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार हैंडबॉल संघ द्वारा दोनों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. यह प्रतियोगिता संत जलेश्वर अकादमी बनियापुर सारण छपरा में 13 से 18 दिसंबर 2022 तक होना है.

शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि ये दोनों हैंडबॉल के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके है. गौरतलब हो कि शेखपुरा हैंडबॉल टीम को इस मुकाम तक ले जाने में आचार्य गोपाल जी ने काफी मेहनत किया है. उन्होंने कहा कि बहुत ही गर्व महसूस हो रहा कि हमारा मेहनत आज रंग ला रहा है. नेशनल प्रतियोगिता में जगह बनाने वाले महिला खिलाड़ी और दोनों रेफरी को उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सोनम कुमारी अपने चयन को सही साबित करते हुए बिहार की टीम में बेहतर प्रदर्शन करेगी. बताते चलें कि सोनम कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा की छात्रा है. वह एक प्रसिद्ध चापाकल मिस्त्री टेनी मिस्त्री पुत्री है. कम संसाधनों में भी अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर तक सफर करना मामूली बात नहीं होता है. जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल जी हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी और सिनियर खिलाड़ी विकाश और रोहित धर्मेंद्र आदी ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी.

Please Share On

लैंगिक हिंसा की रोकथाम के लिए निकाली गई जागरूकता रैली, काफी संख्या में लोग रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के तेउस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 से लैंगिक हिंसा की रोकथाम को लेकर बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली बरबीघा प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तृप्ति सिन्हा के नेतृत्व में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से निकाली गई.

रैली के माध्यम से बताया गया कि लैंगिक असमानता एक सामाजिक बुराई और अपराध है. अगर हम इसे दूर नहीं करते तो इसके नकारात्मक प्रभाव से हमारे बच्चों का चहुँमुखी और सर्वांगीण विकास बाधित होगा. समाज में लैंगिक हिंसा या भेदभा बिल्कुल भी नही होना चाहिए. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका रीना भारती एवम सेविका दीदी जुली कुमारी के द्वारा सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में भी जानकारी दी गई.

उनलोगों ने कहा कि महिला/बालिका हिंसा उन्मूलन में हम सभी को अपना योगदान देना है. हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज में व्याप्त इस कुरीति के प्रति आवाज बुलंद कर इसे समाप्त करने का प्रयास करें. समाज में महिला व बालिका के प्रति हिंसा बिलकुल ना हो इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. इस अवसर पर अन्य सेविका दीदी मीना कुमारी, कंचन माला, शशिमाला, सुनीता कुमारी, रंजू कुमारी, जीविका दीदी  समेत कई ग्रामीण महिलाएँ मौजूद थीं.

Please Share On

एक बार फिर से शंकु-कुणाल की जोड़ी ने नगर निकाय चुनाव में संभाला मोर्चा, विरोधी खेमे में बढ़ी टेंशन

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. चुनाव को लेकर अब किसी प्रकार की बाधा नहीं है. एक अंदेशा सुप्रीम कोर्ट को लेकर था, लेकिन कल सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई की अगली तारीख बता कर यह तय कर दिया कि वो चुनाव रोकने के पक्ष में नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी शंकाएं खत्म हो चुकी है.

ऐसे में एक बार फिर से सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में दुबारा से कूद चुके हैं. बरबीघा सीट जो कि जिले में नगर निकाय चुनाव की सबसे दिलचस्प सीट मानी जा रही है उसके भी सभी महारथी चुनावी मैदान में उतरकर दुबारा से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. सबसे खास बात बरबीघा नगर परिषद चुनाव में ये रही कि शंकु कुणाल की जोड़ी को एक साथ आता देख विरोधी खेमे में हलचल मच गई है. एक बार फिर से शंकु कुणाल की जोड़ी बरबीघा में मोर्चा संभालते हुए अपने समर्थित उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं इसी कड़ी में कल जहां बढ़नपुरा का दोनों ने दौरा किया था वहीं आज वार्ड नं 04 और 05 का भी दौरा किया है. जनता के बीच इन दोनों को भरपूर प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है.

वहीं आपको बता दें कि उपसभापति कैंडिडेट निधि कुमारी किसी निजी काम से दिल्ली गईं हैं. माना जा रहा है कि एक दिन बाद वो वापस से जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट करने की अपील करेंगी. वहीं शंकु सिंह समर्थित उम्मीदवार सुबोध कुमार जिनकी हाल फिलहाल शादी हुई है वो भी जनता की सेवा करने के इरादे से मैदान में उतर गए हैं. हालांकि राजनीतिक जानकारो की माने तो इस बार बरबीघा नगर परिषद चुनाव में कुछ भी हो सकता है. शंकु सिंह और कुणाल किशोर से मीडिया से बात करते हुए कहा कि विरोधी खेमा काफी टेंशन में है. अभी एक ही दिन मैदान में उतरे हैं तो लोगों को घर बुलाकर-बुलाकर किरिया खिलाया जा रहा है.

Please Share On

8 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित उसना चावल मिल का शुभारंभ, डीएम और दोनो विधायक हुए शामिल

Please Share On

Sheikhpura: लगभग 8 करोड़ रुपए सदर प्रखंड के हथियावां में शुक्रवार को जिला का पहला उसना चावल मिल कार्य करना शुरू कर दिया. गाव के बाहर टाटी पुल से हथियावां जाने वाली पक्की सड़क पर बड़े भूभाग में यह मिल तैयार किया गया है. इस राइस मिल का उद्धाटन शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, डीएम सावन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्योग पदाधिकारी, जिले के सभी व्यापर मंडल अध्यक्ष, पैक्स अध्यक्ष और गणमान्य लोग मौजूद थे. उद्धाटन को लेकर पहले फीता काटा गया. फिर नारियल फोड़ने के बाद बटन दबाकर चावल कुटाई शुरू किया गया.

मिल को उद्धाटन को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया. इस अवसर पर डीएम ने बताया कि पहले इस काम के लिए यहाँ के लोगों को जमुई या लखीसराय जाना पड़ता था. अब सरकारी और निजी स्तर पर उसना चावल तैयार करने का काम यही स्थानीय स्तर पर किया जा सकता है. किसानो से सरकारी स्तर पर धान खरीद कर यहाँ उसना चावल तैयार करना आसान हो गया. चावल मिल के संयुक्त संचालक सियाराम सिंह, सुधीर कुमार, पिंटू कुमार, ऋषि कुमार ने बताया कि उच्च क्षमता के इस मिल में एक घंटा में 08 टन डबल स्ट्रीम चावल तैयार हो जायेगा. इस मिल से कम से कम 200 लोगों को प्रत्यक्ष और हजारों लोगो को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. आधुनिक सुविधा से लैस इस मिल में प्रतिदिन 08-08 घंटे के दो शिफ्ट में चावल बनाया जायेगा. ब्रज-राधा-रानी एग्रीगेट प्राइवेट लिमिटेड जिले का एकलौता उसना चावल मिल है. अधिकारियों ने उद्योग के क्षेत्र में इसे मील का पत्थर बताया.

Please Share On

रात में वसूली करते धरा गए वर्दीवाले, एसपी साहब ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Please Share On

Sheikhpura: रात्रि गस्ती के दौरान वाहनों से नाजायज राशि वसूल करना जिले के दो पुलिस पदाधिकारी और दो पुलिस जवान को मंहगा पड़ गया. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर इन सभी को राशि वसूलते पकडे जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया.

इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का भी निर्देश दिया. एसपी ने यह कार्रवाई रात्रि में स्वयं पुलिस गस्ती का जायजा लेते हुए किया. रात्रि में एसपी अचानक पुलिस के रात्रि गस्ती का जायजा करने निकल गये. इस दौरान एसपी अपने सरकारी वाहन और वर्दी को छोड़कर आम नागरिक के रूप में पूरे व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे. इस सम्बन्ध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में वे जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे रात्रि गस्ती का जायजा लेने निकले थे.

इसी दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र के कालेज मोड़ के पास पुलिस टीम को एक व्यवसायिक वाहन से रात्रि वसूल करते पाया. यहां वसूली कर रहे एक पदाधिकारी और एक जवान को निलम्बित कर दिया. उसके बाद एसपी अपने निरीक्षण अभियान के चेवाडा प्रखंड की ओर बढे. वहां लखीसराय, जमुई और शेखपुरा की सीमा पर करंडे थाना पुलिस द्वारा गस्ती और वाहन चेकिंग के नाम पर वाहनों से रुपया वसूल करते पाए गए. नाजायज वसूली का सजा पाने वाले एक एक अधिकारी और जवान सदर थाना शेखपुरा और उतने ही करंडे थाना के पदास्थापित अधिकारी और जवान है. गौरतलब है कि एसपी पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी और जवान को दंडित किया है.

Please Share On

12 साल का बच्चा 6 दिन से लापता, थाने पहुंची मां ने पुलिस से लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: बुधवार को जिले के अरियरी प्रखंड स्थित विमान गांव की महिला सीमा कुमारी ने अपने 12 साल के पुत्र आदित्य कुमार के गुम हो जाने की शिकायत को लेकर नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. साथ ही महिला ने पुलिस से अपने बच्चे की खोज करने की गुहार लगाई है.

महिला ने बताया कि वह नगर परिषद शेखपुरा के बाईपास स्थित नगर क्षेत्र के लालबाग स्थित अपने किराए के डेरा पर बच्चे को छोड़कर बाजार से आवश्यक सामानों की खरीददारी करने बाजार आई थी लेकिन बाजार से लौटने के बाद पुत्र डेरा पर नहीं मिला. यह घटना 25 नवंबर की है.

पुत्र को घर में न पाकर आस पड़ोस में भी खोजबीन की. साथ ही साथ सगे -संबंधियों के यहां भी खोजबीन की लेकिन पुत्र का कही भी अता पता नहीं चला. थक हार कर वह पुत्र की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई. महिला ने बच्चे की खोज के लिए सभी जगह प्रयास करने के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. गायब हुआ बालक विमान गांव निवासी धर्मेंद्र राम का पुत्र बताया गया है जो कि छठी कक्षा का छात्र भी था. बालक के गायब होने के बाद पूरे परिवार वालों को कोई अनहोनी की आशंका सताने लगी है. पिछले छह दिनों से बालक के गायब रहने के कारण बालक के मां बाप का रोते रोते बुरा हाल हो गया है.

Please Share On