नगर निकाय चुनाव को लेकर एक और बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नया आदेश, चुनाव पर ग्रहण और गहराया

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने आज यानि 1 दिसंबर को नया आदेश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश से निकाय चुनाव पर संकट और गहरा गया है. वहीं, बिहार सरकार के साथ साथ राज्य निर्वाचन आयोग सुप्रीम कोर्ट के अवमानना के मामले में फंस सकती है.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत औऱ जस्टिस जे. के. माहेश्वरी की बेंच ने आज बिहार में निकाय चुनाव पर रोक लगाने वाली याचिका में नया आदेश जारी किया है. कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में सुधार किया है. दरअसल कोर्ट ने 28 नवंबर को जो आदेश जारी किया था उसमें कहा गया था कि इकनॉमकली बैकवार्ड क्लास कमीशन (Economically Backward Class Commission) को डेडिकेटेड कमीशन यानि समर्पित आय़ोग नहीं माना जा सकता है. इसको लेकर भ्रम की स्थिति थी. आज सुप्रीम कोर्ट ने नया आदेश जारी किया है. इसमें साफ किया गया है वह इकनॉमकली बैकवार्ड क्लास कमीशन(Economically Backward Class Commission) नहीं बल्कि एक्सट्रीमली बैकवार्ड क्लास कमीशन (Extremely Backward Class Commission) है. सुप्रीम कोर्ट के 1 दिसंबर के आदेश में कहा गया है- एक्सट्रीमली बैकवार्ड क्लास कमीशन को डेडिकेटेड कमीशन नहीं माना जायेगा. यानि बिहार का अति पिछडा वर्ग आय़ोग डेडिकेटेड कमीशन नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट से इस नये आदेश से ये साफ होता दिख रहा है कि बिहार में निकाय चुनाव फिर से टल सकता है. 30 अक्टूबर को बिहार के राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की जो अधिसूचना जारी की है उसकी लाइऩ ये है-“बिहार सरकार द्वारा गठित समर्पित आय़ोग(डेडिकेटेड कमीशन) यानि अति पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपना प्रतिवेदन दिया है. उसके आधार पर नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जा रही है.” यानि बिहार का राज्य निर्वाचन आय़ोग ये कह रहा है कि राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग डेडिकेटेड कमीशन है जबकि सुप्रीम कोर्ट  ने साफ कर दिया है कि वह डेडिकेटेड कमीशन नहीं है.

अब इसका मतलब साफ होता जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव के टलने की पूरी संभावना है. सुप्रीम कोर्ट ट्रिपल टेस्ट वाले अपने आदेश में ये स्पष्ट कर चुका है कि राज्य सरकारों को डेडिकेटेड कमीशन बनाकर ये पता लगाना होगा कि कौन सा सामाजिक वर्ग राजनीतिक तौर पर पिछडा है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ों को आरक्षण देना होगा. अब जब सुप्रीम कोर्ट ही ये कह रहा है कि बिहार का अति पिछड़ा वर्ग आय़ोग डेडिकेटेड कमीशन नहीं है तो फिर उसकी रिपोर्ट पर आरक्षण की व्यवस्था को कोर्ट कैसे मानेगा.

Please Share On

मो तौसीफ को मिला नेशनल अचीवमेंट अवॉर्ड, पिता के लिए खुशी का पल

Please Share On

Sheikhpura: शहर के अहियापुर मौहल्ला निवासी मो तौसीफ आलम को नेशनल अचीवमेंट अवॉर्ड्स से  छत्तीसगढ़ में सम्मानित किया गया. मोहम्मद तौसीफ आलम शेखपुरा शहर के अहियापुर का निवासी मोहम्मद इश्तियाक आलम के पुत्र हैं जो गली-गली जाकर फेरी फकीरी का काम करते  हैं.

बता दे कि मोहम्मद तौसीफ आलम ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेकर विगत 3 साल से कोलकाता में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनके खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी उपलब्धियों को लेकर उन्हें 26 से 27 नवम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.

मो तौसीफ शेखपुरा में ही कोच कुंदन कुमार के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं एवं शेखपुरा से खेलते हुए भी राज्य स्तर पर मेडल जीत चुके हैं. तौसीफ ने अपनी इस उपलब्धि के लिये अपने कोच कुंदन कुमार को धन्यवाद किया. उधर शेखपुरा जिला ताइक्वांडो  संघ के सचिव विश्वजीत कुमार का भी आशिर्वाद लिया. तौशिफ के इस उपलब्धि के लिये शेखपुरा जिला के कोच अमर कुमार , शेखर सुमन,गौरब कुमार, रोहित कुमार एवं खिलाड़ी खुश्बू कुमारी, निखिल कुमार हर्ष उज्ज्वल , खुशी कुमारी, अभिनव कुमार  एवं कई खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है.

Please Share On

बरबीघा में पुलिस का इकबाल खत्म, दुकान का दरवाजा तोड़कर लाखों की हुई चोरी

Please Share On

Sheikhpura: ठंड का मौसम बढ़ते ही एक बार फिर से बरबीघा नगर शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. बुधवार की रात्रि भी नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक किराने की दुकान का दरवाजा तोड़कर लाखों की चोरी कर लिया गया. चोरों ने लकड़ी का बना हुआ दरवाजा तोड़ा और फिर दुकान के अंदर गल्ला में रखा हुआ लगभग एक लाख रुपया नकद चुरा लिया.

मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार मुरारी बरनवाल के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मिशन ओपी में आवेदन दी गई है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बुधवार की संध्या 8:00 बजे के आसपास दुकान बंद करके घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह जब टहलने के लिए निकला तो देखा कि उनके दुकान का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. जांच करने पर पाया गया कि दुकान के अंदर गल्ला में रखा हुआ रुपया गायब है. हालांकि चोरों ने दुकान से किसी अन्य सामान की विशेष तौर पर चोरी नहीं किया.

घटना के बाद सूचना मिलते ही जांच पड़ताल के लिए मिशन ओपी थाने के सब इंस्पेक्टर अजय यादव भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर से शहर के व्यापारियों व नगर वासियों में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़ा किया है. बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व इसी ठंड के मौसम में एक के बाद एक तीन दर्जन से अधिक दुकानों तथा घरों में लगातार हुई चोरी की घटना ने शहर में सनसनी मचा दिया था. विभिन्न चोरी की घटनाओं में एक करोड़ से अधिक का संपत्ति का चोरी हुआ. लेकिन पुलिस आज तक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है. वहीं इस बार फिर चोरी की कुछ घटनाओं ने सर वासियों की नींद हराम कर दी है.

Please Share On

नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, फिर से नहीं कराना होगा नामांकन

Please Share On

Desk: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार की शाम सूबे में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर नये सिरे से मतदान और मतगणना की तारीखों का एलान कर दिया. दो चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर आयोग ने कहा कि प्रथम और दूसरे चरण में नामांकित उम्मीदवारों के आधार पर ही चुनाव होंगे. इसके लिये कोई नया नामांकन नहीं लिया जायेगा. उम्मीदवारों को पहले से आवंटित चुनाव चिह्न के आधार पर ही चुनाव का काम सम्पन्न होगा.

बिहार के 224 नगरपालिकाओं में होने वाले इस चुनाव को लेकर आयोग ने सभी जिले के डीएम को निर्देश दिया है कि चुनाव संबंधी जानकारी सभी अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी अपने स्तर पर उपलब्ध कराएंगे. निर्वाचन को लेकर आयोग द्वारा पहले निर्गत सभी निर्देश प्रभावी रहेंगे. नगरपालिकाओं की मतगणना के बाद रिजल्ट आते ही आदर्श आचार संहिता स्वत: समाप्त मानी जायेगी.

निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन व लाउडस्पीकर का प्रयोग बिना सक्षम पदाधिकारी की पूर्वानुमति के नहीं होगा. नगर निकाय क्षेत्र में लाउडस्पीकर का प्रयोग रात 10.00 से सुबह 06.00 बजे तक वर्जित रहेगा. किसी प्रकार का पोस्टर, पर्चा, आलेख, फोटो या किसी के विरुद्ध आपत्तिजनक पर्चा, आलेख, फोटो आदि का प्रकाशन नहीं करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा है कि मोबाइल पर सभी तरह के व्हाट्सएप, एसएमएस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यम से किसी प्रकार का आपत्तिजनक, विधि विरुद्ध संदेश, आदान-प्रदान नहीं करेंगे, जिससे कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो. कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं करेंगे और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का कार्य नहीं करेगे.

Please Share On

अलग अलग मामले में पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा, एक आरोपी की पुलिस बहुत दिन से कर रही थी तलाश

Please Share On

Sheikhpura: अलग-अलग मामले में गुरुवार को दो लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पहली गिरफ्तारी मिशन ओपी थाना पुलिस द्वारा सामाचक मोहल्ले से किया गया. इस मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा मचा रहे देवी साव के पुत्र अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया.

दूसरी गिरफ्तारी बरबीघा प्रखंड केवटी ओपी थाना द्वारा किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिविल ड्रेस में भदरथी गांव में छापेमारी करके गौतम राम नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गौतम राम सड़क पर लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहा था. घटना में शामिल उसके दो अन्य साथियों को उसी दिन स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भदरथी गांव के मोड़ पर ही मुकेश कुमार नामक युवक के साथ गौतम राम और उसके दो अन्य साथियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि पीड़ित युवक मुकेश कुमार द्वारा हल्ला करने के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गए थे. जिसके बाद तीनों वहां से भाग निकले लेकिन उसी दिन रात्रि में दो लोगों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.

Please Share On

बरबीघा के फेमस किसान के साथ लूटपाट, लुटेरों ने कान में पिस्टल सटाकर कहा माल निकालिए

Please Share On

Sheikhpura: जिले के जयरामपुर थाना इलाके से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां जिले के सबसे फेमस किसान विनोद सिंह के साथ अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि ये वारदात तब हुई जब वो बरबीघा से मार्केटिंग करके वापस अपने गांव काशी बिगहा जा रहे थे.

सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जयरामपुर थाना इलाके के उखदी गांव के पास पहले से घात लगाए लुटेरों ने इनके बाइक को रोककर किसान विनोद सिंह के साथ लूटपाट की है. जब ये वारदात हुई उस समय किसान विनोद सिंह और उनके साथ एक और शख्स बाइक पर सवार था. तभी उखदी गांव के पास अपराधियों ने बंदूक दिखाकर इनसे 10 हजार की लूट की है.

आपको बता दें कि काशीबिगहा के किसान विनोद सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सीएम से लेकर डीएम तक ने उन्हें सम्मानित किया है. वहीं हाल के दिनों में जिले के एसपी अपने परिवार के साथ उनके गांव जाकर उनके खेती करने की पद्धति को देखा भी था.

Please Share On

धान खरीद नहीं होने से किसानों की बढ़ी परेशानी, जांच करने को पहुंचे जिला सहकारिता पदाधिकारी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में दिसंबर महीने में व्यापार मंडल का चुनाव होना तय हुआ है. इस चुनाव की वजह से सैकड़ों किसानों का धान खरीद का उम्मीद भी धीरे-धीरे धूमिल होने लगा है. दरअसल व्यापार मंडल का चुनाव होने के कारण सरकारी निर्देशानुसार व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किसानों से धान खरीदना बंद कर दिया है.

सुखाड़ की मार झेल रहे किसान जैसे तैसे करके कुछ धान का उपज किये है. लेकिन चुनावी परिस्थिति में धान की खरीद नहीं होने से उनके सामने घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. नगर क्षेत्र के शेरपर गांव के किसान रुस्तम कुमार, कार्यानंद सिंह,धर्मराज कुमार, सहित अन्य ने बताया कि खलिहान में लगभग 500 मन धान सुखा कर रखा हुआ है. व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनाव का हवाला देते हुए धान खरीदने से इंकार कर रहे हैं. पूर्व में ऐसी परिस्थिति में व्यापार मंडल को किसी अन्य पैक्स में टैग करने की व्यवस्था थी. लेकिन इस साल उस व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है. इस वजह से किसान अब दूसरे पक्ष में भी जाकर अपना धान नहीं बेच सकते हैं. ऐसे में किसानों का धान खेत में ही सड़ जाएगा. ऐसी परिस्थिति में किसान ओने पौने दाम पर बाजार में धान बेचने के लिए विवश हो जाएंगे.

किसानों ने बताया कि धान नहीं बिकने की वजह से रवि फसल की बुआई भी पैसों की कमी के कारण नहीं हो पा रही है. इस पूरे मामले पर शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार किसानों की समस्या से रूबरू होने के लिए बरबीघा पहुंचे थे. धान के आद्रता की जांच करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले की एक रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी. ताकि किसानों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था जल्द से जल्द किया जा सके. वही किसानों ने कहा कि अगर उनका धान का खरीद नहीं हो पाता है तो वे लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

Please Share On

डीएम सावन कुमार के इस लुक की खूब हो रही चर्चा, जानिए घोती कुर्ता पहनकर क्यों पहुंच गए इस गांव में

Please Share On

Sheikhpura: बदन पर गले तक वाला उजला कुर्ता, कंधे पर उजला गमछी, हाथ में हंसिया और धरती माता को खेत में प्रणाम कर रहे किसान वाले लुक में इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि सूबे में ईमानदार डीएम के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार हैं.

डीएम सावन कुमार के काम की चर्चा तो होती ही है साथ ही साथ किसानों को प्रोत्साहित करने की लगातार हो रही उनकी पहल भी बदस्तूर जारी है. धान रोपाई के समय उनका धान रोपने वाला तस्वीर पूरे बिहार में खूब वायरल हुआ था अब एक और तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल डीएम सावन कुमार अन्य पदाधिकारियों और कृषि कर्मियों के साथ धान का क्रॉप कटिंग करने सुदूरवर्ती घाटकुसुम्भा प्रखंड के भदौंस गांव पहुंचे थे. डीएम किसान के वेष में धोती कुर्ता पहनकर बधार के पगडंडियों पर पैदल चलकर धान के खेत में पहुंचे. जहां जिला सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में गांव के प्रगतिशील किसान ब्रजेश शर्मा पिता स्व रामनरेश सिंह के खेत में लगी मुग्धा प्रभेद के धान की फसल की कटनी की.

इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, बीडीओ एजाज आलम, बीएओ रामप्रवेश कुमार, कृषि समन्वयक प्रेम प्रकाश, किसान सलाहकार मोतीलाल, मुखिया पंजाबी ठाकुर, सरपंच भोला साह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे. धान कटनी कार्य वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा पाठ के साथ प्रारंभ किया गया. खेत में लगी धान की पकी फसल की कटाई 10 गुणा 5 मीटर की परिधि में किया गया. फसल की कटनी के बाद उसका एन मौके पर दौनी भी किया गया. दौनी के उपरांत धान के अनाज का वजन तौलने पर 45.140 किलो हुआ. इस सम्बन्ध में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि राज्य मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में जिले में धान फसल की क्रॉप कटिंग की गई है. उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों बाद धान के अनाज को सूखने के बाद पुनः तौल कर रिपोर्ट सरकार को भेजा जाएगा. ताकि किसानों के लाभ के लिए भविष्य की योजनाए बनाने में सरकार को सहायता मिलें. बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत कृषि के अग्रहनी उपज का आंकलन करने के लिए यह अभियान अन्य क्षेत्र में भी चलाया जायेगा.

आपको बता दें कि डीएम सावन कुमार जब से शेखपुरा में पोस्टेड हुए हैं तब से अपने अनूठे तरीके से किए जा रहे कामों के लिए जनता की नजर में हीरो बन गए हैं. उनके काम करने के अंदाज का हर कोई कायल है. आलम ये है कि शेखपुरा से बाहर रह रहे लोगों के बीच भी अब वो काफी आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं. बहुत सारे लोगों का कहना है कि डीएम साहब के आने से शेखपुरा जिले की दशा काफी सुधरने लगी है.

Please Share On

जाम से निजात दिलाने के लिए सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने की पहल, एसपी साहब को सौंपा ज्ञापन

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिला परिषद के द्वारा शेखपुरा मुख्यालय के पटेल चौक, गिरीहिंडा चौक एवं बरबीघा थाना चौक पर लगातार जाम की स्थिति को देखते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिला परिषद के द्वारा प्रतिनिधिमंडल सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के नेतृत्व में शेखपुरा आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले के अंदर लगातार शेखपुरा के पटेल चौक, गिरहिंडा चौक एवं बरबीघा थाना चौक पर घंटो जाम की स्थिति बनती जा रही है जिसके चलते इमरजेंसी मरीज एवं आवश्यक काम मे काफी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है. लगातार बड़ी संख्या में जाम रहने की वजह से राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सहायक जिला सचिव धर्मराज कुमार, गुलेश्वर यादव, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव नीधीश कुमार गोलू, ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला संयोजक अफजाल गनी शामिल थे.

इस सम्बंध में आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा  ने प्रतिनिधिमंडल को 10 दिन का समय लेते हुए कहा कि बहुत जल्द ही जाम से लोगों को निजात दिलाया जाएगा.

Please Share On

वकील ने जज पर तान दी पिस्टल, पुलिस ने हिरासत में लिया

Please Share On

Sheikhpura: मुजफ्फरपुर स्थित सिविल कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अधिवक्ता को सुनवाई के दौरान पिस्टल लेकर कोर्ट आने पर जज ने पुलिस बुला लिया और गिरफ्तार करवा दिया. जिसके बाद कोर्ट में घंटो तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला. जानकारी के अनुसार एडीजे 12 डीके प्रधान ने नगर थाना को अचानक कॉल किया और जानकारी दी कि अधिवक्ता पंकज महंत कोर्ट में पिस्टल लेकर पहुंचे और उन पर पिस्टल तान दी है. सुरक्षा गार्ड ने उनको हिरासत में रखा है जल्द आकर नगर थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई करें. जैसे ही पुलिस की टीम कोर्ट परिसर पहुंची तो तत्काल अधिवक्ता को हिरासत में लेकर नगर थाना निकल गई.

इस घटना के बाद पूरे कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उक्त अधिवक्ता को नगर थाना पुलिस गिरफ्तार कर जब सिविल कोर्ट परिसर पहुंची तो अधिवक्ताओं की काफी भीड़ लग गई. जज के द्वारा एक अधिवक्ता पर लगाए गए इन आरोपों के खिलाफ पूरा बार काउंसिल एक हो गया और इस मामले को सलटाने की कोशिश में लगा गया. हालांकि अधिवक्ता पंकज महन्थ को उसके लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अधिवक्ता पंकज महंत ने बताया कि पूर्व में एडीजे 12 के जज साहब के खिलाफ जिला जज को कंप्लेंट किए थे इनके द्वारा मेरे केस में बेवजह बेतूका आदेश दे दिया जाता था, जिससे मैं परेशान था.

वकील का कहना है कि इसी कारण आज एक अन्य केस के डेट के दौरान जज साहब द्वारा जबरन अंदर बुलाया गया सुरक्षा गार्ड के द्वारा और कोर्ट तथा बैंड उतरवाकर हमारा लाइसेंसी पिस्टल ले लिया गया और उसके बाद कई घंटों तक बैठाकर रखने के बाद नगर थाना को बुलाकर झूठा मुकदमा किया गया है. यह जानबूझकर फसाया गया है. दूसरी ओर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद कल कोर्ट परिसर में आपातकालीन बैठक आम सभा का आयोजन किया है.

उन्होंने कहा है कि यह सरासर गलत है. ऐसे में काम कर पाना बहुत कठिन है. पूर्व में जज साहब का कंप्लेन जिला जज से जिस अधिवक्ता ने किया था, आज उन्हें जबर्दस्ती जेल भेजा जा रहा है. कल जो आम सभा में निर्णय लिया जाएगा उसके बाद आगे का काम सभी अधिवक्ता गण करेंगे.

Please Share On