14 साल की नाबालिक बालिका का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट कुसुम्भा प्रखंड के भदौंसी गांव से एक 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिए जाने की खबर मिली है. अपहृत बालिका के पिता द्वारा कोरमा थाना मे अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जिसमे गांव के ही उपेंद्र राम के पुत्र दिवाकर राम सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि बालिका का अपहरण घर से ही गत 24 अक्टूबर को कर ली गई है.

अभियुक्तों के ऊपर बालिका का अपहरण बुरी नीयत से करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि बालिका की बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज होते ही गुप्त सूचना के आधार पर अपहर्ता के निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छुपे रहने की भनक मिलने के बाद छापामारी की गई. आशंका जताई गई है कि अपहर्ता अपहृत बालिका को लेकर किसी अन्यत्र राज्य चला गया है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले के सारे आरोपी गिरफ्तारी के भय से घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

Please Share On

पंजाब के होशियारपुर में शेखपुरा के एक युवक की बाईक दुर्घटना में मौत, गांव में पसरा मातम

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद गांव के एक 32 वर्षीय युवक विकास कुमार की मौत बीती शाम पंजाब राज्य के होशियारपुर शहर में घटित एक बाइक दुर्घटना में हो गया. इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और घरवालों का रोते – रोते बुरा हाल हो गया है.

मृतक हुसैनाबाद गांव निवासी बाबूलाल महतो का पुत्र बताया गया है. जबकि उसका ससुराल इसी थाना क्षेत्र के जखौर गांव में था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक होशियारपुर में घरों में मार्बल लगाने का मजदूरी किया करता था. बीती शाम दो बाईकों के बीच भिडंत में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना की खबर मिलने के बाद घर से परिवार के कुछ लोग बुधवार को होशियारपुर के लिए कूच कर गए है. मृतक अपने पीछे 28 वर्षीय विधवा खुशबू कुमारी के अलावा एक पांच और दूसरा तीन वर्षीय पुत्र के साथ साल भर की पुत्री छोड़ गया है. पति के मजदूरी पर आश्रित अब खुशबू को कोई सहारा नहीं रह पाया. तीन नन्हे बच्चों के भरण पोषण करने की जिम्मेवारी अचानक उसके ऊपर पहाड़ की तरह सामने आ गई. उधर पुलिस ने मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है. जबकि घटना में घायल दो अन्य का इलाज वहां चल रहा है। जिसमे एक की हालत गंभीर बताई गई है.

Please Share On

अरविंद बने एक्साइज के स्पेशल पीपी, लोग दे रहे हैं बधाई

Please Share On

Sheikhpura: जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष एवं वरीय अधिवक्ता अरविंद कुमार को राज्य सरकार द्वारा एक्साइज कोर्ट का स्पेशल पीपी बनाया गया है. अरविंद कुमार फिलहाल सिविल मामलों में कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता यानी जीपी के पद पर भी कार्य कर रहे हैं.

जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अरविंद कुमार को विशेष उत्पाद न्यायालय का विशेष अपर लोक अभियोजक के पद पर तैनात किया गया है. स्पेशल पीपी बनाए जाने पर संघ के उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव, पूर्व महासचिव विपिन कुमार, अधिवक्ता राजीव कुमार, निरंजन कुमार, मनोज कुमार, अरुण प्रसाद सिंह, बसंत पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है.

Please Share On

शराब के खिलाफ पुलिस और उत्पाद टीम ने चलाया विशेष अभियान, 7 शराबी हुए गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: शराब के खिलाफ जिले की पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा अलग – अलग टीम बनाकर मंगलवार को छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान के दौरान 7 की संख्या में छापामार दस्ते द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.

जिले के करंडे थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम छापामारी कर तीन शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसमे चेवाड़ा प्रखंड के बेलछी गांव के मिथुन मांझी और सुरेश मांझी के अलावा लूतौथ गांव के स्व अवध चौधरी के पुत्र धनेश्वर चौधरी को गिरफ्तार किया गया.

इसी तरह उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व उत्पाद दारोगा मीनू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के हसनगंज मुहल्ले से शराब के नशे में अनिल मांझी और नरेश मांझी और मिंटु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जो कि नगर परिषद क्षेत्र के दरवेशपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. वहीं एक शराबी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया जो कि अरियरी प्रखंड अंतर्गत धनकौल गांव का रहने वाला बताया गया है. गिरफ्तार सभी शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया. जांच के दौरान अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि हुई है. बाद में गिरफ्तार शराबियों को कड़ी पुलिस चौकसी में शेखपुरा कोर्ट भेज दिया गया. जहां कोर्ट के आदेश पर शराबियों से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त किया जायेगा.

Please Share On

दबंग ईंट-चिमनी मालिक ने JCB और ट्रैक्टर चलाकर बगलगीर किसान के पटवन का फीता रौंद डाला, गाली गलौज कर दी धमकी

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थाना गांव के एक दबंग ईंट – चिमनी भट्ठा उद्योग मालिक ने बगलगीर के भूमि पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से धान की फसल का पटवन करने गए किसान के बिछाए गए फीता और पाइप पर जेसीबी तथा ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे रौंदवा डाला. जिसके कारण फीता क्षत – विक्षत होकर बर्बाद हो गया. साथ ही किसान इस कारण अपने खेत में लगी धान की फसल का पटवन नहीं कर पाए. इसकी शिकायत करने पर गांव के दबंग अजय प्रसाद , उसके सहोदर भाई टेनी प्रसाद और चचेरे भाई भूषण प्रसाद ने पीड़ित किसान अशोक कुमार के साथ भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकियां भी दी.

घटना के बाद धान की फसल का पटवन करने से वंचित किसान मायूस होकर स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है. इस बाबत पीड़ित किसान ने बताया कि गांव के ही दबंग किस्म के ईंट-चिमनी भट्ठा उद्योग मालिक अजय प्रसाद के उद्योग स्थल के बगल में मेरा खेत है. जिसमे अभी धान का फसल लगा हुआ है. पानी के अभाव में सूख रहे फसल का पटवन बोरिंग से करने मंगलवार को पहुंचा था.

पटवन करने हेतु बोरिंग से पाइप और फीता जोड़कर बोरिंग को चालू करने वाला था. तभी आरोपियों ने उनके द्वारा बिछाए गए प्लास्टिक पाइप और फीता के ऊपर जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर चढवा कर उसे नष्ट कर दिया. पीड़ित ने कहा कि ईट उद्योग मालिक उसके जमीन पर कब्जा जमाना चाहता है. उसने जमीन को उद्योग चलाने हेतु लीज पर मांगा था. जिसे वह देने से इंकार कर दिया था. पुलिस पीड़ित के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत की छानबीन करना शुरू कर दी है. उधर पीड़ित किसान दबंग के दबंगई से भयभीत नजर आ रहा है.

Please Share On

विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर किया घर बाहर, तीन वर्षीय बच्ची को लेकर दर-दर भटक रही विवाहिता

Please Share On

Sheikhpura: पति द्वारा अपने अवैध संबंध के चलते पत्नी और तीन वर्षीय बच्ची को मारपीट कर घर से बाहर करने का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चारुआवाँ गांव निवासी रविंद्र रविदास की पुत्री से जुड़ा हुआ. वे अपनी घायल पुत्री और नातिन का इलाज करवाने के लिए बुधवार को रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे थे.

मामले को लेकर उन्होंने बताया कि उसने अपनी पुत्री सरिता कुमारी की शादी नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी रामाशीष रविदास के पुत्र मिथिलेश कुमार के साथ कुछ वर्ष पहले किया था. शादी के बाद लड़की को एक पुत्री भी हुई. इसके बाद विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. विवाहिता पिछले काफी दिन से अपने मायके में ही रह रही थी. पुनः 30 अक्टूबर को कोर्ट के आदेश से पति उसे विदा कराकर ससुराल में गया था. लेकिन फिर से एक नवंबर की रात्रि विवाहिता के साथ ससुराल में पति सहित अन्य लोगों के द्वारा बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

घटना के बाद बुधवार की सुबह पिता लड़की के ससुराल पहुंचे. घायल पुत्री को इलाज करवाने के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. लड़की के पिता ने बताया कि मामले को लेकर शेखपुरा महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. वही पीड़ित सरिता देवी ने अपने पति के ऊपर अपनी भाभी से ही अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है.

Please Share On

अश्लील, बहुत अश्लील निकले मुखिया जी, बार बाला को पहले बुलाया फिर गोद में बिठाया और कहा पायजामा का नाड़ा…

Please Share On

Desk: औरंगाबाद में कुछ दिन पहले उद्योग विभाग के द्वारा मंत्री जी के स्वागत में बार बालाओं का डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिस पर काफी बवाल हुआ था. अब एक बार फिर से एक बार बालाओं के एक कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है. अंतर इतना है कि इस बार वीडियो में बार बालाओं के साथ मुखिया जी इश्क फरमा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह बार डांसर को न सिर्फ अपनी गोद में बैठाते हैं, बल्कि सबके सामने डांसर से अपने पायजामे का नाड़ा भी खुलवा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के गोह थाना अंतर्गत जैतपुर पंचायत के महुआड़ गाँव मे छठ पूजा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहाँ जैतपुर पंचायत के मुखिया चोकी विगहा ग्राम निवासी सत्येंद्र पासवान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां  बार बालाओं का डांस चल रहा था और मुखिया जी डांस देखकर इतना भाव विभोर हो गए की मुखिया जी को अपनी पद की गरिमा याद ही नहीं रही और बार बालाओं को गोद में बिठाकर उससे इश्क लड़ाते दिखे. इतना ही नहीं बार बाला ने मुखिया के जेब से पैसे निकालने लगी और मुखिया जी भी उसके साथ ठिठोली करते रहे.

हद तब हो गई जब बार बाला ने मुखिया जी के पैजामे का बंद ही खोल दिया और इसके बाद भी मुखिया जी महफिल मे पूरी मस्ती से बार बालाओं के साथ इश्क लड़ते रहे और वहाँ पर उपस्थित किसी शख्स ने वीडियो बनाता रहा. आज यह वीडियो सोशल मीडिया बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि इस वारयल वीडियो की पुष्टि शेखपुरा लाइव नहीं करता कि यह वीडियो कब की है. लेकिन  वायरल वीडियो देखकर मुखिया जी के विकास कार्यों की चर्चा तो इन दिनों  सरेआम है और लोग पूरी मस्ती से कह रहे है कि नचनिया ने खोल दिया मुखिया जी का नाड़ा…

Please Share On

रात के अंधेरे में युवक के साथ हुआ मारपीट और लूटपाट, मोबाइल-नगदी सहित अन्य सामान अपराधियों ने छीने

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला में मंगलवार की मध्यरात्रि अपराधियों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान अपराधियों ने युवक से उसका मोबाइल ₹22000 नगदी सहित अन्य सामान छीन लिया. बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम देने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई.

पीड़ित युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी साधु यादव के पुत्र संटू कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में उसने बताया कि वह मंगलवार की संध्या पिपरा पुर गांव में लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने गया हुआ था. काम निपटाने के बाद वापस लौटने के क्रम में हनुमान मंदिर के पास मोहल्ले के ही बिट्टू कुमार और उसके अन्य साथियों ने रास्ते में घेरकर घटना को अंजाम दिया.

संटू कुमार ने आरोप लगाया कि जब वह बेहोशी की हालत में पहुंच गया तब उसे कुएं में ले जाकर फेंकने का प्रयास किया जा रहा था. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पाया जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On

कैसे सफल होगा शराबबंदी अभियान, पिछले महीने 237 शराबी नशे की हालत में हुए गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: सरकार के शराबबंदी कानून के सख्ती से अनुपालन के बाद भी जिले में शराब का सेवन और बिक्री की घटना में कमी आती नहीं दिख रही है. अक्तूबर महीने में पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा 237 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसमें पांच व्यक्ति को दूसरी बार शराब पीने को लेकर भी गिरफ्तार किया गया. इन सभी से पूरे अक्तूबर माह में 4,81,100 रुपए की वसूली की गई है. जबकि दूसरी बार शराब पीने वालों को जेल भेज दिया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक जिला अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे अक्तूबर माह में पुलिस द्वारा 40 मामलों में 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया.  जबकि उत्पाद विभाग द्वारा 101 मामलों में 178 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में अब शराब पीने वाले लोगों के घरों पर शराब पीने संबंधी पोस्टर चिपकाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें लोगों को दूसरी बार शराब नहीं पीने को लेकर चेतावनी और सलाह देने का काम किया जाएगा.

अप्रैल माह से शराब पीने वालों को जुर्माना लेकर छोड़े जाने के मामले में अभी तक यहां 1000 से ज्यादा लोगों को पहली बार शराब पीने के जुर्म में जुर्माना वसूल किया जा चुका है. जबकि तीन लोगों को दूसरी बार शराब पीने को लेकर एक-एक साल के जेल की सजा हो चुकी है. शेष दूसरी बार शराब सेवन करने वालो के मामले अभी न्यायालय में लंबित हैं.

Please Share On

शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी को पुलिस ने पकड़ा, अलग-अलग जगह से तीन गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: शराब पीकर हंगामा मचा रहे तीन शराबियों को बरबीघा पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहले गिरफ्तारी बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना पुलिस ने सोमवार की देर संध्या तोयगढ़ गांव से किया. जहां शराब पीकर हंगामा मचा रहे रामकंडे सिंह के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

वहीं बरबीघा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर संध्या ही बरबीघा नगर क्षेत्र के कोइरीबीघा मोहल्ले से दो शराबियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबियों की पहचान नारायण तांती के पुत्र अरुण कुमार तथा स्व० कपिलदेव झा का पुत्र शशिकांत झा शामिल है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गिरफ्तार किया गया शराबी शशिकांत झा पूर्व में भी शराब पीकर हंगामा करने के मामले में जेल जा चुका है.

ऐसे में शराब पीकर दूसरी बार पकड़े जाने के मामले में शशिकांत झा को एक वर्ष तक की सजा हो सकती है. गौरतलब हो कि बरबीघा पुलिस लगातार शराब के कारोबार और शराबियों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही है.

Please Share On