छठ पूजा समिति के बैनर में नाम और फोटो नहीं देने पर मारपीट, पैक्स अध्यक्ष के ऊपर आरोप

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के रूदासी गांव में बीती रात्रि एक पक्ष के लोगों ने हमला बोलकर दूसरे पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायलों को पुलिस की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

सूत्रों ने बताया कि गांव में आयोजित छठ पूजा के दौरान छठ पूजा समिति के बैनर में फोटो और नाम न छपवाने से खफा गांव के ही पैक्स अध्यक्ष ललित कुमार और उसके सहयोगियों ने पूजा समिति के लोगों के साथ लाठी और डंडों से मारपीट की. जिसमे गांव के 56 वर्षीय मनोहर सिंह ,32 वर्षीय नीतीश कुमार और 28 वर्षीय विकास कुमार बुरी तरह घायल हो गए. घायलों ने बताया कि गांव के दक्षिण – पूरब दिशा में अवस्थित छठ घाट की साफ सफाई और उसे सजाने संवारने हेतु ग्रामीणों के बीच स्वेच्छा से चंदा इक्टठा किया गया था. इस सार्वजनिक कार्य में पैक्स अध्यक्ष और उनके परिवार वालों द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया गया. पूजा समिति द्वारा छपवाए गए बैनर में समिति के सक्रिय सदस्यों का नाम और फोटो छपवाया गया था.

बैनर में अपना नाम और फोटो न रहने से खफा पैक्स अध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने गाली गलौच करते हुए समिति के सदस्यों के ऊपर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर डाली. इस बाबत ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि घटना घटने के बाद घायल लोग बीती रात्रि 10 बजे पुलिस से शिकायत करने ओपी पर पहुंचे थे. जिन्हें इलाज हेतु भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि घायलों से लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी. उधर इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.

Please Share On

डिजिटल हेल्थ मिशन योजना, ANM एवं सीएचओ को मिला प्रशिक्षण

Please Share On

Sheikhpura: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत सभी नागरिक को आयुष्मान भारत के तहत डिजिटल हेल्थ मिशन योजना कार्यक्रम अंतर्गत डिजिटल हेल्थ आईडी जेनरेशन का कार्य जिला अंतर्गत एएनएम एवं सीएचओ के द्वारा किया जाएगा.

इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में सभी एएनएम एवं सीएचओ का प्रशिक्षण कराया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण के रूप के क्रम में प्रभाष पांडे प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा डिजिटल हेल्थ मिशन योजना की शुरुआत की गई है. इसके लिए लोगों का अपना आधार नंबर एवं आधार में दर्ज मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. एलसीडी जेनरेशन होने के उपरांत अगर कोई मरीज इलाज के लिए एक शहर से दूसरे शहर भी जाएगा. तो उसे सिर्फ अपना डिजिटल हेल्‍थ कार्ड साथ रखना होगा. एक सेंट्रलाइज्ड सर्वर पर ये डेटा स्टोर होगा. जिससे सभी अस्पताल, क्लीनिक और डॉक्टर जुड़े होंगे. इससे डॉक्टर और मरीज दोनों को सुविधा होगा और किसी तरह के मेडिकल कागजात गुम हो जाने का टेंशन भी नहीं रहेगा. मौके पर प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक धर्मवीर चौधरी ने बताया कि लोगों को जल्द से जल्द डिजिटल हेल्थ आईडी उपलब्ध हो इसके लिए सभी एएनएम एवं सी एच ओ को प्रशिक्षण कराया जा रहा है.

Please Share On

सामस बुजुर्ग गांव के पास सड़क हादसे में युवक घायल, शेखपुरा रेफर

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सामस बुजुर्ग गांव के पास रात को करीब 10 बजे एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा तब हुआ जब लड़का गांव वापस अपने गांव जा रहा था.

स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना में घायल शख्स को जैसे ही देखा तुरंत आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर दिया. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस ने बिना देर किए एक एबुंलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने बताया की एक्सीडेंट कैसे हुआ ये तो पता नहीं चला लेकिन हुआ बड़ी खतरनाक है.

हालांकि घायल शख्स को पहले बरबीघा रेफरल अस्पताल में लाया गया उसके बाद प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां शख्स की हालत अब अच्छी बताई जा रही है. युवक की पहचान शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के पुराना गांव निवासी रामेश्वर चौधरी के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था तभी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलटी.

Please Share On

LPG सिलेंडर हुआ 115 रूपए सस्ता, जानें नई कीमत

Please Share On

Desk: देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की गई है. आज (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है.

महानगरों में क्या है कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रूपए हो गई है, जो पहले 1859.5 रूपए थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रूपए में मिलता था जो अब 1696 रूपए में मिलेगा. वहीं मुंबई में नई कीमत 1893 रूपए हो गई है. सरकार ने लोगों को राहत देते हुए एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 115 रूपए की कमी की है लेकिन घरेलू एलपीजी के कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है.

आपको बता दे कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली ताऱीख को 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत तय करती है.

Please Share On

भोरे भोरे केवटी के पास दो गाड़ियों की टक्कर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के केवटी ओपी इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक स्कार्पियो सरमेरा की तरफ से आ रही थी वहीं सामने से बरबीघा की तरफ से एक पिकअप वैन आ रही थी. दोनों के बीच केवटी ओपी के पास भीषण भिड़ंत हो गई. फिलहाल बताया जा रहा है कि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है.

स्थानीय लोगों की माने तो दोनों गाड़ी की स्पीड इतनी थी की दोनों के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि एक्सीडेंट की असली वजह क्या थी. पुलिस ने अभी तक दोनों गाड़ी में कौन कौन सवार था इसके बारे में अपडेट नहीं दी है.

Please Share On

सीटेट दिसंबर परीक्षा के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्‍लाई

Please Share On

Desk: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍ड्री एजुकेशन ने आज, 31 अक्‍टूबर 2022 को सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET 2022) के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके संबंध में बोर्ड का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका था. दिसंबर सीटीईटी की परीक्षा के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर के साथ वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

CTET 2022 के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 नवंबर है. उम्मीदवार 25 नवंबर तक फीस का भुगतान कर सकेंगे. सीटेट प्रवेश परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की सही डेट की जानकारी उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी.

अप्लाई करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर CTET 2022 रजिस्‍ट्रेशन लिंक ओपन करें.
स्‍टेप 3: अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 4: रजिस्‍ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
स्‍टेप 5: जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा कर दें.

 

अनारक्षित और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए CTET 2022 की रजिस्‍ट्रेशन फीस पेपर 1 या 2 के लिए 1,000 रुपये और 1 और 2 दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये है. वहीं आरक्षित कैटेगरी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनो पेपर के लिए 600 रुपये है. परीक्षा के संबंध में अन्‍य डिटेल्‍स जैसे कोर्स, लैंग्‍वेज, जरूरी योग्‍यताएं, एग्‍जाम सिटी और अन्‍य डिटेल्‍स एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगी.

Please Share On

पटना से देवघर जाने में अब लगेगा 25 मिनट, जानिए कब से शुरू हो रही डायरेक्ट फ्लाइट

Please Share On

Desk: देवघर स्थित बाबा वैधनाथ के दर्शन करने के लिए ऐसे तो हर रोज़ भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन के मौके पर ये संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. देश हो या विदेश, लोग बाबा के दर्शन करने पहुंच जाते हैं. भक्तों के लिए आने जाने का रास्ता और आसान हो इसे देखते हुए एयरलाइंस ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों के सुविधा को देखते हुए पटना से देवघर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है.

इंडिगो एयरलाइन्स की ये विमान सेवा बहुत जल्द शुरू होने की संभावना है. इंडिगो के सूत्र ने बताया कि  इसके लिए DGCA से स्लॉट भी ले लिया गया है. पटना एयरपोर्ट ने विंटर सीजन के लिए 52 जोड़ी विमान का जो शेड्यूल जारी किया है, उस लिस्ट में देवघर-पटना-देवघर सेक्टर के बीच इंडिगो की फ्लाइट 6E7944 और 6E 7945 भी शामिल है.

दरअसल, देवघर जाने वाले भक्तों की सबसे ज़्यादा संख्या बिहार के लोगों की ही होता है. अब जब पटना से देवघर जाने के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी तो इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक़ देवघर से पटना एयरपोर्ट  पर आने का समय दिन में 12.25 है, जबकि पटना से देवघर के लिए 12.45 पर प्लेन टेकऑफ करेगी. 200 किलोमीटर  की दूरी तय करने में करीब 25 मिनट का समय लगेगा. वैसे तो विमान सेवा शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सेवाएं शुरू करने का स्लॉट मिल गया है और इसे जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कोशिश जारी है.

Please Share On

RJD की गजब डिमांड, भारतीय करेंसी पर लगे लालू की तस्वीर तो रेलवे की तरह होगा फायदा

Please Share On

Desk: भारतीय मुद्रा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग के बाद अब राजद ने भी अनोखी मांग कर दी है. राजद का मानना है कि अगर भारतीय करेंसी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगे तो इसका सीधा लाभ भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा. ये मांग राजद के एक नेता ने की है. राजद के महासचिव अरुण कुमार ने अरविंद केजरीवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने के हेतु पत्र लिखे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये बात कही.

राजद नेता ने कहा कि भारतीय करेंसी को ऊपर उठाने का फार्मूला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के पास है. जिस प्रकार रेलवे को घाटे से निकालकर उन्होंने मुनाफे में बदल दिया था, ठीक उसी प्रकार अगर भारतीय करंसी को डॉलर के मुकाबले मजबूत बनाना है तो भारतीय करेंसी पर एक और जहां गांधी जी का फोटो है वहीं दूसरी ओर जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं गरीबों के जन नेता लालू प्रसाद की फोटो भारतीय करेंसी पर छापी जानी चाहिए, जिससे भारतीय करेंसी में जो गिरावट आ रही है वह रुक जाएगी और भारतीय करेंसी गिरने के बजाए ऊपर उठना चालू हो जाएगी.

राजद द्वारा भारतीय मुद्रा पर लालू प्रसाद यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाए जाने की राजद की मांग पर एक तरफ जहां बीजेपी ने तंज कसा है तो वहीं कांग्रेस और जेडीयू ने भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि लालू परिवार को मालामाल करने की राजद की यह नई तरकीब है. लालू की तस्वीर से भ्रस्टाचार चरम पर जाएगा और सारे नोट लालू जी के पास ही चले जायेंगे. राजद सहयोगी जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया कि करेंसी पर गांधी की तस्वीर ही काफी है. गांधी ने जो देश के लिए किया वो किसी ने नहीं किया, ऐसे में गांधी के अलावा किसी और की तस्वीर की जरूरत नहीं. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि रुपया पर इस तरह की राजनीति हास्यस्पद है. रुपया को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार को कमजोर करने की जरूरत है.

Please Share On

खेत जुताई करने गए एक पक्ष के 4 लोगों पर हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली पुलिस ओपी क्षेत्र के रेवता गांव के खंधा में बीती रात्रि ट्रैक्टर से खेत जुताई करने गए एक पक्ष के चार लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में महुली गांव निवासी लक्ष्मण यादव के 62 वर्षीय पुत्र राजो यादव और राजो यादव के 25 वर्षीय पुत्र शिवन यादव को बीती रात्रि इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

जबकि घटना में दो अन्य घायलों में छोटू यादव उर्फ अखिलेश यादव और नीतीश कुमार को गांव के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इस बाबत घायल राजो यादव ने बताया कि जब वे अपने पुत्रों के साथ बगल के गांव रेवता के खंधा में ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे तब उस गांव के कुछ बदमाशों ने खेत जोतने से मना करने के बाद उन सभी के ऊपर लाठियो से हमला कर चारों को मारपीट कर घायल कर दिया.

इस बाबत महुली के प्रभारी ओपी अध्यक्ष लाल बाबू राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में वे पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाया बुझा कर मामला शांत किया। उन्होंने कहा कि दोनो गांव के लोगों के बीच स्थिति तनावपूर्ण थी. उन्होंने बताया कि इन दोनो पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि एक बार और दोनो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उधर घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है.

Please Share On

बरबीघा में बच्चे क्यों खरीद रहे हैं सनफिक्स, रोका नहीं गया तो बहुत जल्द नई पीढ़ी हो जाएगी नशेड़ी

Please Share On

Sheikhpura: इस खबर की हमारे पास कोई तस्वीर नहीं है. सच ये भी है कि तस्वीर लेने का दिल भी नहीं किया. क्योंकि जब मैंने ये नजारा देखा तो उस वक्त तस्वीर लेने से ज्यादा इस सोच में पड़ गया कि आखिर थोक में बच्चे सनफिक्स खरीद क्यों रहे हैं. ऐसा अचानक से कौन सा काम आ गया कि थोक में सनफिक्स खरीदना पड़ रहा है. दो दिन पहले की ही तो बात है. बरबीघा बाजार के झंडा चौक स्थित एक दुकान से दिवाली का सामान ले रहा था. अचानक से वहां 4 बच्चों की टोली आई और दुकान में भगदड़ मच गई.

दुकान के एक स्टाफ ने मालिक से कहा देखिएगा कहीं कुछ लेके निकल न ले. जो मांग रहा फटाफट दे दीजिए. बच्चे भी काफी हड़बड़ी में थे. फटे पुराने 50-50 के नोट बच्चे पॉकेट से निकाल रहे थे और दनादन पॉकेट में सनफिक्स भर भरकर निकल रहे थे. एक बच्चे ने हालांकि दुकानदार से नोक झोंक भी की. वजह ये थी कि एक सनफिक्स में थोड़ा सा छेद था जिसे बच्चा लेना नहीं चाह रहा था और दुकानदार उसको वहीं देना चाह रहा था. हालांकि 1 से 2 मिनट में बच्चे हवा की तरह दुकान में घुसे और आंधी की तरह निकल गए. मैंने आश्चर्यचकित होकर दुकान में पूछा क्या करेगा ये लोग इसका तो दुकानदार पहले तो चुप रहा. फिर धीरे से बोला आप तो ऐसे बोल रहे हैं जैसे आप कुछ जानबे नहीं करते हैं. सब नशा करता है. हमारी गलती ये है कि हमने दुकानदार को एकबार भी नहीं कहा कि आप लोग देते क्यों है.

अब सवाल ये है कि इस समस्या का समाधान निकले कैसे…क्या दुकानदार को सनफिक्स बेचना नहीं चाहिए…बेचना चाहिए तो क्या उम्र देखकर बेचना चाहिए…क्या गारंटी है कि बड़े उम्र वाले इसका दुरूपयोग नहीं करते होंगे…चूंकि सनफिक्स का और भी कुछ काम होता होगा तो ऐसे में दूसरा काम भी उससे प्रभावित नहीं होगा. तमाम तरह के सवाल है लेकिन बेसिक सवाल ये है कि क्या जिला प्रशासन को इसके लिए एक टीम गठित कर ऐसे बच्चों की पहचान नहीं करनी चाहिए ?

दरअसल सनफिक्स ट्यूब से तरल को पालीथिन में डाल दिया जाता है. फिर उस पालीथिन में नाक घुसाकर सूंघा जाता है. इससे सूंघने वाले को जबरदस्त नशा चढ़ता है. यूं शुरुआत में इस प्रकार के नशे का लत एक-आध लोगों को ही थी लेकिन आज की तारीख में इसकी जद में बडी संख्या में समाज के बच्चे आ चुके हैं. धीरे धीरे ऐसे नशेड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही. इसकी चपेट में 8 वर्ष के बच्चे से लेकर 25 वर्ष तक के युवा आ चुके हैं. लेकिन इसकी लत नाबालिग बच्चों को ज्यादा है. पहले सनफिक्स चंद दुकानों में ही बिकता था. अब तो इसकी भारी डिमांड को देखते हुए बाजार के तमाम मनिहारा, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और जनरल स्टोर की दुकानों में सनफिक्स धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. मामले का दुखद पहलू तो यह है कि दुकानदार भी चंद सिक्कों के लिए छोटे छोटे बच्चों के हाथ सनफिक्स बेचने से गुरेज नहीं करते. जिससे दुकानदारों को भी मोटी कमाई हो रही है. स्थिति इस कदर खतरनाक हो चली है कि समाज में अवस्थित विद्यालय, विभिन्न कार्यालय के सुनसान पड़े परिसरों और बाग-बगीचे आदि पर बच्चे सनफिक्स सूंघने के लिए कब्जा जमाए रहते हैं. इन परिसरों में भारी मात्रा में सनफिक्स के रैपर , खाली ट्यूब और ढक्कन बिखरे पड़े मिल जाते हैं.

गौरतलब है कि तंबाकू उत्पाद की ही तरह सनफिक्स के पैकिंग रैपर पर चेतावनी लिखी है. चेतावनी में स्पष्ट लिखा होता है. यह खतरनाक है इसे बच्चे से दूर रखें. इतनी स्पष्ट चेतावनी और दुरूपयोग से बचने की सलाह के बावजूद दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से नासमझ बच्चों के हाथ बेच रहे हैं. जो बच्चे इस नशे के आदि हो चुके हैं. जानकार बताते हैं कि लगातार सूंघने के कारण इसमें मौजूद खतरनाक रासायनिक पदार्थ फेफड़े पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है.

Please Share On