नगर निकाय चुनाव कराओ, आरक्षण बचाओ अभियान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव कराओ – आरक्षण बचाओ अभियान के तहत सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष रोष पूर्ण धरना दिया. धरना का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार ने किया.

धरना में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल, मनोज कुमार सिंहा, आनंद प्रकाश, जयप्रकाश गुप्ता, बलराम आनंद, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और पार्टी के जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी शामिल थे. आज शाम तक आंदोलनकारी भाजपा कार्यकर्ता गण धरना पर बैठे रहे. धरना पर बैठे भाजपा जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मंशा नगर निकाय चुनाव टालने की थी. इसी के कारण उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों और पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करना चाहती है. जिसका विरोध  गरीबों और दलित पिछड़ों को साथ लेकर चलने वाली बीजेपी पिछले पंचायत चुनाव में कर आरक्षण दिलाया.

उन्होंने कहा कि गत पंचायत चुनाव 2005 में बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिलाया. वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में नीतीश कुमार की मंशा ऐसे लोगों को वंचित करने की थी लेकिन तत्कालीन मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के अथक प्रयास के कारण इस चुनाव में पिछड़ों और दलितों को आरक्षण का लाभ मिल पाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के टाल मटोल नीति के कारण पिछला पंचायत चुनाव छह माह से विलम्ब से हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दलित और पिछड़ों के खिलाफ नीति का विरोध भाजपा आगे भी जारी रखेगी.

Please Share On

डीएम सावन कुमार की समीक्षा बैठक, कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया खास निर्देश

Please Share On

Sheikhpura: जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में आहुत की गई. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिलान्तर्गत कुल 28 पंचायतों को सुखाग्रस्त घोषित किया गया है. जिसमें आपदा के तहत सरकार द्वारा देय लाभ लाभुकों तक अनिवार्य रूप से पहुँचाया जाना है. इस हेतु सभी प्रखंड में सर्वें कर लाभुकों की सूची तैयार की गई है जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को अपने स्तर से इसकी जांचकर लाभुकों को यथाशीघ्र योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया गया.

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी किसान सलाहकार को सभी उचित लाभुक कृषकों को अबिलम्ब आपदा से संबंधित लाभ देने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा अरियरी प्रखंड से लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों एवं पर अपनी सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुचाये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई. चोढ़दरगाह एवं हुसैनाबाद के किसान सलाहकार का 50 प्रतिशत मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया है एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरियरी पर आरोप गठित करने का आदेश दिया गया. सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने मार्गदर्शन में कार्य करायें. सभी अंचलाधिकारी प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर इस बात की समीक्षा करें लाभुकों को लाभ प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं. साथ ही कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार के भी कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा किसानों से मिल रही शिकायतों पर खेद व्यक्त की गई है. सर्वें के दौरान यदि किसी लाभुक से अवैध राशि की वसूली की जा रही है तो प्रभावित कृषक अंचलाधिकारी के मोबाईल नं॰ पर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकतें है. सर्वें के दौरान जो सूची तैयार किया गया है उसकी समीक्षा सभी अंचलाधिकारी को करना है.

जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा बेलाव पंचायत में सर्वे के काम में धीमी प्रगति होने पर भी खेद व्यक्त किया गया. संबंधित क्षेत्र के कृषि समन्वयक द्वारा बताया गया कि नई सूची तैयार की जा रही है. जिला पदाधिकारी  द्वारा शेखोपुरसराय के अंचलाधिकारी को तीव्रगति से कार्य करने का निर्देश दिया गया. ज्ञांतव्य हो कि सर्वें सूची की इंट्री जिला स्तर पर की जानी है. अतएव सभी अंचलाधिकारी इसे तत्परता से इंट्री का कार्य करवायेंगे. उक्त बैठक में विमान पंचायत के कृषि समन्वयक के अनुपस्थित रहने पर अगले आदेश तक उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता शेखपुरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, जिला कृषि पदाधिकारी शेखपुरा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी शेखपुरा, सभी अंचलाधिकारी, कृषि समन्वयक के साथ-साथ कृषि सलाहकार आदि उपस्थित थे.

Please Share On

एकरामा पंचायत पहुंचे डीएम सावन कुमार, किसान सलाहकार की लगा दी क्लास

Please Share On

Sheikhpura: जिले के डीएम सावन कुमार लगातार जिले की बेहतरी के लिए प्रयास कर रहे हैं. लगातार अलग अलग इलाकों में जाकर जानकारी ले रहे हैं और लोगों की परेशानी को दूर करने में लगे हैं.

सोमवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने एकरामा पंचायत पहुँचकर स्वयं किसानों से रूबरू होकर सरकार के द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली. जानकारी लेने के दौरान अधिकांश किसानों के द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि किसान सलाहकार के द्वारा मेरा आवेदन जमा नहीं लिया जाता है जिसके कारण हमलोग लाभ से वंचित रह जाते है.

इस बात को सुनकर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं किसान सलाहकारों को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया.

Please Share On

महापर्व छठ को लेकर बरबीघा नगर परिषद की अच्छी पहल, पूजा स्पेशल रैपिड टास्क फोर्स का गठन

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा के द्वारा छठ महापर्व की पवित्रता को बनाए रखने के लिए पूजा स्पेशल रैपिड टास्क फोर्स का गठन किया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बरबीघा के द्वारा बताया गया कि इस टास्क फोर्स में एक वाहन दो सफाई जमादार एवं सफाई कर्मी को तैनात किया गया है.

इस टास्क फोर्स के माध्यम से नगर क्षेत्र के सभी सड़कें गली एवं सभी नालियों का नियमित सफाई का कार्य किया जाएगा. इसके अतिरिक्त यदि सड़क पर कचरा एवं नाली की सफाई के संबंध में सूचना प्राप्त होती है तो उसे त्वरित गति से साफ कराई जाएगी.

आपको बता दें कि महापर्व छठ में साफ सफाई को लेकर काफी एतिहात बरता जाता है ऐसे में नगर परिषद अधिकारी ने एक बेहद ही अच्छा कदम उठाया है.

Please Share On

फ्रॉड ने बैंक खाता से 26 हजार रूपए उड़ाए, सरकारी राशि मिलने का दिया था झांसा

Please Share On

Sheikhpura: प्रसूता को सरकारी प्रोत्साहन राशि देने के नाम साइबर ठग के बदमाशों ने अरियरी थाना क्षेत्र के नौकाडीह के निवासी धीरज कुमार के खाते से 26000 रूपया उड़ा लिया.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि धीरज कुमार की भाभी का अभी पिछले दिनों ही प्रसव हुआ था. अपने आप को प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी का कर्मी बताने वाला ठग द्वारा प्रोत्साहन राशि देने के नाम पर एक लिंक भेजा और उसके बाद उसके खाते से धड़ाधड़ 26000 रुपए की निकासी कर ली.

गौरतलब है कि इसी प्रकार की ठगी पिछले सप्ताह एक डेंटल क्लिनिक में कार्यरत नवी नगर गांव निवासी और कंपाउंडर के साथ भी साइबर ठगों ने किया था. इस मामले में ठगी के शिकार धीरज कुमार ने थाने में सूचना दी है.

Please Share On

शेखपुरा शराब पार्टी मामला, गिरफ्तार होटल संचालक नागमणि राय को मिली बेल

Please Share On

Sheikhpura: नगर थाना के सामने होटल में शराब पार्टी मनाते हुए गिरफ्तार होटल संचालक और पूर्व मुखिया कुमार नागमणि राय को शनिवार के दिन कोर्ट से जमानत की सुविधा मिल गई. हाई वोल्टेज ड्रामा के तहत बृहस्पतिवार की रात्रि कुमार नागमणि राय को उनके साथी अखिलेश्वर सिंह और कुंदन कुमार के साथ शराब पार्टी मनाते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

एसपी कार्तिकेय शर्मा के कड़े निर्देश के बाद होटल की तलाशी के दौरान शराब पार्टी से बचे 200 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ साथ बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुमार नागमणि राय सहित तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. न्यायालय ने दो आरोपी अखिलेश्वर सिंह और कुंदन कुमार को शराब पीने के आरोप में जुर्माना लेकर मुक्त कर दिया. जबकि कुमार नागमणि राय को जेल भेज दिया था.

इस संबंध में कुमार नागमणि राय के अधिवक्ता शंभू शरण प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए एडीजे द्वितीय सह मध निषेध अधिनियम के विशेष न्यायाधीश विकास कुमार ने जमानत की सुविधा प्रदान की. इस मामले में अभियोजन की ओर से शराब निषेध मामलों के विशेष लोक अभियोजक जिला अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार ने जोरदार विरोध किया और इस मामले में आरोपी के अपराधिक इतिहास मांगने की प्रार्थना न्यायालय से की. न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत की सुविधा प्रदान कर दी. इस प्रकार नगर क्षेत्र के थाना के ठीक सामने शराब को लेकर 2 दिनों से चल रही हाई वोल्टेज ड्रामा का पटाक्षेप हुआ.

Please Share On

3 मृत बच्चियों के परिजनों ने डीएम से की मुलाकात, मुआवजे की लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा – सरमेरा NH 333A पर छह माह पूर्व एक बेकाबू हाइवा और ऑटो के बीच आमने -सामने भिडंत में ऑटो पर सवार तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. उक्त घटना में गंभीर रूप से घायल झुनझुन प्रसाद की दो पुत्रियों रानी कुमारी और सुहानी कुमारी के साथ उसके साला की पुत्री सुप्रिया कुमारी कोइन्दा, अरियरी प्रखंड की मौत हो गई थी.

घटना के छह माह बीत जाने के बाद भी मृतका के आश्रितों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सरकारी मुआवजा राशि अब तक नहीं मिली है. मुआवजा राशि पाने हेतु घटना में घायल होने के बाद काम धंधा करने से मजबूर हो चुका झुनझुन प्रसाद परिवार का भरण पोषण करने से लाचार हो गया है.  काम धंधा कर वह पूरे परिवार का भरण पोषण किया करता था. वह घर का अकेला कमानेवाला आदमी था लेकिन उक्त घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद उसको इलाज हेतु पैसे भी पास में नहीं हैं.

घटना के बाद से उसके परिवार वालों के ऊपर पहाड़ सा टूट पड़ा है. सरकार से मिलनेवाली मुआवजा राशि को पाने हेतु वह विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद गुहार लगाने डीएम शेखपुरा के पास पहुंचा और डीएम से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई. इस बाबत डीएम सावन कुमार से मिलने के बाद पीड़ित ने बताया कि डीएम ने उन्हे आश्वासन दिया कि अगले आठ दिनों के अंदर उसे सरकारी मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. पीड़ित ने बताया कि गत 15 मई 2022 को घटित उस वीभत्स घटना के बाद शेखपुरा के एसडीएम और अपर एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया था कि उसे जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही घटना में मृतक बच्चियों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की राशि और घायल के इलाज हेतु राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.

Please Share On

गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत आशा कर्मियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

Please Share On

Sheikhpura: मंगलवार को शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिला प्रशिक्षण केंद्र में गैर संचारी रोग (एनसीडी) कार्यक्रम अंतर्गत आशा कर्मियों का जिला स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी. इस कार्यक्रम के मौके पर सदर प्रखंड के विभिन्न आशा कर्मी पहुंचे जिन्हें संचारी रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई.

इस पांच दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 तरीके के रोगों के बारे में आशा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में जाकर वे लोगों को जागरूक कर सकें. इसमें आशा कार्यकर्ता 30 वर्ष से ऊपर के रोगियों का फॉर्म भर के उसका स्क्रीनिंग कर सकेंगे.

प्रशिक्षण में मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, यूट्रस कैंसर, वजन, रक्तचाप, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जानकारी दी जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेट से आए सुधीर कुमार सत्यम ने बताया कि कई प्रकार की बीमारियां पहले शहरी क्षेत्र के लोगो मे पाई जाती थी लेकिन गलत खान-पान के कारण अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी बीमारियां फैलने लगी है. इसी के रोकथाम के लिए आशा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

Please Share On

सक्सेस स्टोरी: कमाल तो कमल ने कर दिया, जिस यूनिवर्सिटी में था चपरासी वहीं का बन गया प्रोफेसर

Please Share On

Desk: सुर्खियों में रहने वाला तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने मिसाल कायम की है और ऐसा कारनामा इस विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है. दरअसल, इसी यूनिवर्सिटी में काम करनेवाले एक चपरासी का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुआ है. इस कमाल को देख-सुनकर लोग न केवल आश्चर्यचकित हैं बल्कि छात्र की प्रशंसा करते नहीं थक रहे.

मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर मुंदीचक निवासी कमल किशोर मंडल तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के अंबेडकर विभाग में चपरासी और रात्रि प्रहरी के तौर पर काम करते थे. लेकिन, अपनी लगन और मेहनत से अब उसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गये हैं. कमल किशोर की नियुक्ति बिहार राज्य विवि सेवा आयोग के जरिए हुई है. जिसको लेकर भागलपुर तिलकामांझी यूनिवर्सिटी की चर्चा चारों ओर हो रही है. डॉ मंडल ने साल 2000 में तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान से बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमए की डिग्री ली थी. इसके बाद साल 2019 में पीएचडी की और साल 2022 में कमल प्रोफेसर बन गए. कमल किशोर भागलपुर के मुंदीचक के रहने वाले हैं और इनके पिता चाय की दुकान चलाते हैं. कमल ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीएचडी करने के बाद एनओसी लेकर प्रोफेसर के वेकेंसी काउंसिलिंग पूरी की.

कमल किशोर मंडल के इस कारनामे को लेकर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीएमबीयू के लिए ये गर्व की बात है. एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी होते हुए बिहार राज्य विवि सेवा आयोग के योग्य बनाना ये अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. कमल किशोर की इस मेहनत और सफलता से तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के अंबेडकर विभाग के छात्र-छात्राओं में भी खुशी देखी जा रही है. विभाग के छात्र छात्राओं का कहना है कि तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में पढ़नेवाले छात्र छात्राओं को कमल किशोर से सीख लेने की जरूरत है. ऐसे हजारों युवा जो निराश होकर मेहनत करना छोड़ देते हैं उन्हें कमल से सीखना चाहिए कि कैसे सच्ची निष्ठा से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

Please Share On

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चला अभियान, दो हजार वसूला गया जुर्माना

Please Share On

Sheikhpura: मंगलवार को शेखपुरा नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दुकानदारों के पास से अवैध तरीके से इस्तेमाल करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई.

इसके साथ ही 2 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया. यह अभियान नगर परिषद कार्यालय से लेकर पटेल चौक , स्टेशन रोड, भोजडी रोड और हुसैनाबाद रोड में चलाया गया. इस अभियान में प्लास्टिक यूज करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. इस अभियान में जेई अमित कुमार,  टैक्स दरोगा मोहम्मद गुलाम सरफुद्दीन, सहदेव कुमार, सहित टाउन थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Please Share On