माइक्रोफाइलेरिया को लेकर नाइट ब्लड सर्वे हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन, जानिए कहां होगी जांच

Please Share On

Sheikhpura: मंगलवार को शेखपुरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सभागार में माइक्रोफाइलेरिया जांच को लेकर नाइट ब्लड सर्वे हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शेखपुरा जिला अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल एवं सदर अस्पताल से 2 – 2 लैब टेक्नीशियन के अलावा आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने किया. इस मौके पर उन्होंने जिले में बढ़ रही फाइलेरिया रोगियों की संख्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा सरकार फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कई कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत एमडीए कार्यक्रम के तहत रात्रि में रक्त संग्रह अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लैब टेक्नीशियन चिन्हित गांव में रात्रि 8 बजे से प्रखंड स्तर के टीम के साथ जाकर 20 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का रक्त जांच करेंगे और यह पता करने की कोशिश करेंगे कि उनके खून में माइक्रोफाइलेरिया के जीवाणु उपस्थित है या नहीं. अगर उनके रक्त में इस तरीके का जीवाणु पाया जाता है तो उन्हें उचित सलाह व दवाई दी जाएगी.

इस अवसर पर जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के चिन्हित गांव के मुखिया, वार्ड सदस्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज, पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह, डीसीएम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर केयर इंडिया के अभिषेक कुमार विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

इन गांव में होगा जांच

अरियरी प्रखंड के -हुसैनाबाद, भोजडीह और देवपुरी

चेवाड़ा के -चेवाड़ा और तियाय

बरबीघा के – कुटौत और सामस

शेखोपुरसराय के -नीमी और पनहेशा

घाट कुसुम्भा के – भदौस और डीह कुसुम्भा

शेखपुरा के अबगिल, औधे, बदशापुर

शेखपुरा ग्रामीण में – एकसारी वार्ड 26, जमालपुर वार्ड 01

Please Share On

सिरारी रेलवे गुमटी चालू करने को लेकर बड़ी पहल, डीआरएम से मिले समाजसेवी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के सिरारी रेलवे स्टेशन के पास बंद रेलवे गुमटी को पुन: चालू कराने एवं अन्य मांगों को लेकर जिले के प्रतिनिधि मंडल दानापुर डीआरएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे.  इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष बुद्धन भाई, सीपीआई नेता प्रभात पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

इस मौके पर जानकारी देते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि जिले के विभिन्न मांगों को लेकर दानापुर प्रमंडल के रेल प्रबंधक प्रभात कुमार से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल उनके कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों का मांग पत्र सौंपा. जिसमें प्रमुख रुप से जिले के सिरारी रेलवे गुमटी को बंद करने के विरुद्ध गुमटी के ऊपर पुल बनाने की मांग की गई. इसके अलावा पुणे एक्सप्रेस और दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर ठहराव, गया – झाझा का आसनसोल तक विस्तार किया जाए या फिर गया से आसनसोल भाया क्यूल झाझा इंटरसिटी ट्रेन चालू कराया जाए, लखीसराय से शेखपुरा तक रेल लाइन दोहरीकरण को तेजी से पूरा करने सहित अन्य मांग का मांग पत्र सौंपा.

इस मौके पर डीआरएम प्रभात कुमार ने सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ कुंदन भाई, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, नवल प्रसाद सिंह, महसार पंचायत के वार्ड सदस्य विद्या शंकर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Please Share On

शेखपुरा वासियों से डीएम की खास अपील, डेंगू के बढ़ रहे हैं मामले को देख सावधानी बरतने की अपील की

Please Share On

Sheikhpura: राज्य में डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जिलेवासियों से सावधानी बरतें जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि डेगू एक वायरल तरह का बुखार है. जो ऐडिज मच्छर के काटने से फैलता है. इसे हड्डीतोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है. इसके प्रमुख लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते उठना तथा मांसपेसियों और जोड़ो आदि का दर्द शामिल है. डीएम ने कहा कि डेगू रक्तश्रावी बुखार है. जिसके कारण रक्त वाहिकाओं में रक्तश्राव या रिसाव होता है और रक्त प्लेटलेट्स का स्तर कम हो जाता है. इसका एक खतरनाक रूप भी है. जो डेगू शोक सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है.

इसमें रोगी का खतरनाक रूप से निम्न रक्तचाव हो जाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू से बचाव हेतु कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. सावधानी ही इसका सबसे अच्छा उपाय है. हमे सावधानी के तहत पानी के खुले पात्रों को खाली रखना चाहिए जिससे की मच्छर अण्डा नहीं दे सकें जिससे उसका विस्तार न हो. इन क्षेत्रों में मच्छरो को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशकों या जैविक नियंत्रण एजेंटों का उपयोग किया जाए. मच्छर नहीं काटे इसके लिए ऐसे कपड़ा पहनना जरूरी है जो पूरी तरह से त्वचा को ढॅककर रखें. आराम करते समय दिन में भी मच्छड़दानी का प्रयोग अवश्य करें. आवश्यकतानुसार चिकित्सकों से अनिवार्य रूप से परामर्श लिया जाय. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू बुखार हो जाता है तो चिकित्सीय परामर्श के पश्चात् पारासिटामॉल जैसे दवायें दर्द निवारक के रूप में प्रयोग कर सकतें है. उल्टी एवं तेज बुखार के दौरान तरल पदार्थों का हªॉस हो जाता है इसके लिए जरूरी है कि हमें तरल पदार्थों के लगातार सेवन करना अनिवार्य है. नहाने के लिए उपयोग किये जा रहे पानी में डिटॉल जैसे कीटाणुनाशक तरल की कुछ बुदें आवश्य प्रयोग करना चाहिए. आवश्यकतानुसार मच्छऱ रोधी क्रीम का प्रयोग करना चाहिए.

डीएम द्वारा सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों आदि में बच्चों को फूल ड्रेस (जिससे की त्वचा पूरी तरह से ढंका हो) में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है. सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जल-जमाव वाले क्षेत्र में कीटनाशकों का छिड़काव कराने का निदेश दिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में अपने स्तर से जल-जमाव वाले क्षेत्र, नली-गली आदि में कीटनाशकों के छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी से बचाव किया जा सकें.

Please Share On

श्री गौरक्षणी समिति के सफल संचालन को लेकर चुनाव संपन्न, लालबाग के अमित कुमार बने श्री गौरक्षणी समिति के सचिव

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बाईपास रोड स्थित श्री गौरक्षणी समिति के सफल संचालन के लिए कार्यकारिणी का गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा की अध्यक्षता शेखपुरा एसडीओ कुमार निशांत की अध्यक्षता में संपन्न हुई. आम सभा में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के नए सदस्यों का चयन बिहार राज्य गौशाला अधिनियम के अंतर्गत किया गया. जिसमें प्रमुख रुप से लालबाग निवासी अमित कुमार को सचिव पद पर नियुक्त किया गया.

इसके अलावे बुधौली मोहल्ले के सचिन कुमार गुड्डू को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार कौशिक को कोषाध्यक्ष बनाया गया. श्री कृष्ण मुरारी, राजू बरनवाल, अमित कुमार, सुशांत कुमार, रोहित कुमार, सुरेंद्र साव, रवि झुनझुनवाला को सक्रिय सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा श्री गौरक्षणी संस्थान के विकास की दृष्टि से कई अहम निर्णय लिया गया इसके तहत शेखपुरा से संबंधित नागरिक जो देश के किसी भी राज्य में अपने अपने संस्थान में अग्रणी की भूमिका में है उन्हें गौरक्षणी शेखपुरा अंतर्गत संरक्षण के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

संरक्षण पद पर डिविजनल ऑफीसर छत्तीसगढ़ अनिल कुमार को नियुक्त किया गया. संरक्षण पद पर एमपी सिंह, संरक्षक पद पर रामाशंकर, पवन कुमार पम्मू, राजेश कांत, सुरेंद्र प्रसाद, रंजीत कुमार गुड्डू, संजय कुमार मेहता, अभिषेक कुमार सोनू को नियुक्त किया गया. इसके अलावा मंच का संचालन अनिल कुमार के द्वारा किया गया.

Please Share On

SP दयाशंकर के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड, 8 जगहों पर हो रही छापेमारी

Please Share On

Desk: बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से आ रही है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार की सुबह से छापेमारी शुरू की है. पटना और पूर्णिया में कुल 8 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. आय से तकरीबन 77 लाख रुपए से अधिक का मामला प्रथम दृष्टया सामने आने के बाद आईपीएस अधिकारी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

इस छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अलावा आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी लगी हुई है. स्पेशल यूनिट के एसपी पूर्णिया में और आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार पटना में दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी जिले में तैनात एसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई चल रही है. छापेमारी में कुल 70 अधिकारी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. बीएमपी के दो प्लाटून के अलावा अन्य फोर्स को भी छापेमारी में लगाया गया है.

पूर्णिया में एसपी दयाशंकर के आवास, पुलिस लाइन सहित सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के आवास समेत कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस और ईओयू की टीम छापेमारी कर रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खां के निर्देश पर चल रही इस छापेमारी में अब तक काफी बेनामी संपत्ति भी उजागर हुई है. यूनिट के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि दयाशंकर ने अपना काफी पैसा रियल स्टेट के बिजनेस में लगाया है. पटना में कुछ बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की इस कार्रवाई से बिहार के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

Please Share On

इलाज करवाने सरकारी अस्पताल पहुंचे डीएम, आम आदमी की तरह लाइन में खड़े होकर करवाया इलाज

Please Share On

Sheikhpura: जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार सोमवार को अपना इलाज करवाने के लिए अचानक रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंच गए. अस्पताल पहुंचकर डीएम आम आदमी की तरह सबसे पहले लाइन में खड़े होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इससे पहले अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत मासिक शिविर लगा हुआ था.

अस्पताल में अत्यधिक भीड़ होने के कारण काफी देर तक आम लोगों को भनक भी नहीं लगी कि जिलाधिकारी लाइन में खड़े होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वे सीधे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैसल अरशद के पास पहुंचे. डॉक्टर फैसल अरशद ने उनका बीपी शुगर सहित अन्य प्रकार से जांच करने के बाद कई तरह की दवाएं भी लिखी. वहां से निकलकर जिला अधिकारी सीधे दवा लेने के लिए भी काउंटर पर महिलाओं के साथ लाइन में खड़े हो गए. करीब बीस मिनट तक लाइन में खड़े रहने के बाद दवा काउंटर पर तैनात फार्मासिस्ट द्वारा उन्हें दवाई दी गई.

इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी बहुत सारी कमियां है. जिसे दूर करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा गया है. इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि अगर आपको अभी अल्ट्रासाउंड की जरूरत पड़ जाए तब आप क्या करेंगे? इस पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि अस्पताल में बरसों से अल्ट्रासाउंड का मशीन रखा हुआ है. मशीन को चलाने के लिए जिस टेक्नीशियन की जरूरत पड़ती है वह अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. टेक्नीशियन की अनुपलब्धता के कारण ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था रेफरल अस्पताल बरबीघा में बाधित है.

हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बात को लेकर उपर तक विभागीय चिट्ठी लिखा जाएगा. जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी सुचारु रुप से चालू करवाने का वादा किया. आगे उन्होंने अस्पताल में अत्यधिक भीड़ होने पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि जल्द ही नवनिर्मित फाइबर फैब अस्पताल में ओपीडी सेवा भी शुरू करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि डॉक्टर द्वारा पुर्जे पर लिखी गई सभी प्रकार की दवाई अस्पताल में उपलब्ध पाई गई जो खुशी की बात है. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत लगाई गई शिविर का भी जायजा लिया. वही डीएम की इस कार्यशैली को देखकर आम लोगों में भी उनके प्रति आदर का भाव देखा गया. लोगों ने कहा कि अगर जिले के सभी पदाधिकारी हमारे जिलाधिकारी के जैसा व्यवहार करें आम लोगों को पदाधिकारियों से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं रहेगी.

Please Share On

देसी शराब के साथ बुजुर्ग शराब कारोबारी गिरफ्तार, 15 लीटर शराब बरामद

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर गांव से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक बुजुर्ग शराब कारोबारी को बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान स्वर्गीय देवन सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह के रूप में की गई है.

इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अर्जुन सिंह के यहां रविवार को दोपहर में छापेमारी किया गया था. छापेमारी के दौरान अर्जुन सिंह घर में देसी शराब का निर्माण करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए. हालांकि मौके का फायदा उठाकर उनकी बहू वहां से भागने में सफल रही. पुलिस ने मौके से 15 लीटर देसी निर्मित शराब के अलावा शराब बनाने का उपकरण जप्त करते हुए कई लीटर अर्ध निर्मित शराब को मौके पर नष्ट कर दिया.

बरबीघा थाना में अर्जुन सिंह के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अर्जुन सिंह का पुत्र शैलेंद्र सिंह भी देसी शराब कारोबार के मामले में कई बार जेल जा चुका है. पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद पूरा परिवार देसी शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अर्जुन सिंह को कोरोना जांच के उपरांत जेल भेज दिया जाएगा.

Please Share On

नल जल योजना का कार्य अधूरा रहने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, बरसों बाद भी टूटी हुई गलियों का नहीं हुआ मरम्मत

Please Share On

Sheikhpura: ठीकेदारों की मनमानी के कारण नीतीश सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना हर घर नल का जल आज भी कई गांव में अधूरा पड़ा हुआ है. सरकार के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा कई बार डेडलाइन जारी करने के बाद भी अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने का प्रयास नहीं किया गया.

बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी पंचायत अंतर्गत कुसेढ़ी गांव के वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर छः में भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल वार्ड नंबर चार में लगभग डेढ़ वर्ष पहले नल जल योजना के तहत बोरिंग किया गया था. हर घर तक नल का जल पहुंचाने के लिए गांव की पक्की गलियों को तोड़कर पाइप बिछाए गया था. लेकिन अब काफी समय बीत जाने के बाद भी उन टूटी गलियों का आज तक मरम्मत नहीं किया गया है. यही नहीं जल मीनार बनाने के लिए सिर्फ फाउंडेशन बना कर छोड़ दिया गया है.

सरकारी निर्देशानुसार गांव की गलियों में पाइप बिछाने और लीकेज की जांच होने के बाद खोदे गए गड्ढों को पुनः पक्की करने का प्रावधान है. निर्बाध रूप से जिला पूर्ति के लिए जल मीनार का निर्माण करना भी आवश्यक है. लेकिन दोनों में से एक भी कार्य को आज तक पूरा नहीं किया गया है. वार्ड में कुछ घरों तक जैसे तैसे मिली रहने पर पानी की सप्लाई होती है. दूसरी तरफ मोटर चलाने के लिए चोरी का बिजली भी इस्तेमाल किया जा रहा है. ठेकेदार के द्वारा सरकार के साथ-साथ बिजली विभाग को भी चूना लगाया जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर स्थानीय निवासी कार्यानंद सिंह, अभिषेक कुमार झा, गुड्डू कुमार आदि ने बताया कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठेकेदार को कई बार कहा गया. लेकिन ठेकेदार का कहना है कि विभाग के द्वारा पूरा पैसा का आवंटन नहीं किया गया जिस वजह से जलमीनार का निर्माण किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि टूटी हुई गलियों की वजह से गांव आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मामले को लेकर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल बंद रहने के कारण कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई.

Please Share On

बीजेपी नेता के साथ मारपीट, खेत से सब्जी तोड़ने का किया विरोध

Please Share On

Sheikhpura: जिले के वरूणा गांव से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बीजेपी नेता की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी है. घायल नेता की पहचान प्रखंड महामंत्री के तौर पर की गई है.

प्रखंड महामंत्री राहुल कुमार फिलहाल जख्मी बताए जा रहे हैं. सूचना मिल रही है कि राहुल ने खेत से सब्जी तोड़ने का विरोध किया था. उसके बाद दूसरे गुट के बुलबुल सिंह, कुमार बाबुल इत्यादि लोगों वरूणा गांव के यात्री शेड के पास मारपीट की है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.

Please Share On

दबंगों का जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने कोरमा थाना का किया घेराव

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बेलौनी गांव के रहने वाले लोगों ने कोरमा थाना का घेराव किया. बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा दूसरे की जमीन पर मकान बनाने का मामला प्रकाश में आया है.

इसी मामले को लेकर बेलौनी गांव के दर्जनों लोगों ने कोरमा थाना का घेराव किया. सीओ के आश्वासन पर मंगलवार तक कार्य बाधित रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि सीओ का आश्वासन मिला है कि मंगलवार को जमीन का फिर से नापी किया जाएगा उसके बाद जांच के उपरांत ही लोगों जमीन का हिस्सा मिल पायेगा.

घंटो कोरमा थाना का घेराव के बाद सीओ के आदेश पर बेलौनी गांव के लोग घर लौटे. बेलौनी गांव में कई दिनों से मामला चल रहा था. दबंग जमीन पर कब्जा कर घर बना रहा था जिस का विरोध करने पर मारपीट करने का धमकी मिला. इसके बाद बेलौनी गांव के दर्जनों लोगों ने कोरमा थाना का घेराव किया. इसके बाद सीओ के आश्वासन पर ग्रामीण लोग घर लौटे. सीओ ने कहा कि मंगलवार दिन का समय दिया गया है. अमीन को बुलाकर जमीन का नापी किया जाएगा. नापी के दौरान दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा उसके बाद ही जमीन का हिस्सेदारी मिल पाएगा.

Please Share On